Lalu Yadav – लालू के जन्मदिन पर गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था

Lalu Yadav (Patna) : लालू (Lalu Yadav) के 75वें जन्मदिन के मौके पर सभी जिलों के प्रत्येक प्रखंड में कम से कम 151 गरीब परिवारों को भोजन कराने का प्रबंध किया गया है। राजधानी पटना में भी कार्यकर्ता गरीबों को जगह-जगह भोजन कराने में लगे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।
पार्टी के लोगो में उत्साह
पार्टी के लोग अपने-अपने तरीके से इस दिन को मना रहे हैं। लालू यादव की जन्मतिथि पर आरजेडी कार्यालय को भव्य तरीके से सजाया गया है। आज राजद सुप्रीमो राजद कार्यालय में तैयार लाइब्रेरी का उद्घाटन भी करेंगे। ऐसी जानकारी है कि राजद सुप्रीमो तेज प्रताप के आवास पहुंचेंगे और लालू पाठशाला की शुरुआत करेंगे। उसके बाद वो राजद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। लालू यादव काफी वक्त अपने जन्मतिथि के मौके पर पटना मे मौजूद हैं। पार्टी की तरफ राजद सुप्रीमो के जन्मतिथि को खास बनाने की तैयारी है।राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने लालू प्रसाद की जन्मतिथि को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
तेजस्वी प्रसाद यादव ने दी बधाई –
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव अपने पिता एवं राजद अध्यक्ष से मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए रांची गए हैं। साथ ही बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रतिपक्ष के नेता 72 हजार बूथों के पार्टी कार्यकतार्ओं की सूची भी राजद अध्यक्ष को सौंपेंगे।
यह भी पढ़े – (Prayagraj) प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद चले देसी बम, पुलिस के साथ भी झड़प
जन्मदिन पर गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था
लालू यादव के 75वें जन्मदिवस को आरजेडी ने सद्भावना दिवस और सादगी के साथ मनाने का फैसला किया है। आरजेडी ने अपने सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं से अपने गृह जिला में गरीबों को भोजन कराने के लिए कहा है।
लालू के जन्मदिन पर कार्यक्रम
- पार्टी कार्यालय में लालू प्रसाद यादव बने लोहिया कर्पूरी पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे।
- साथ ही तेजस्वी के नाम पर वाचनालय का भी उद्घाटन करेंगे।
- लालू के बड़े लाल तेजप्रताप लालू पाठशाला की शुरुआत करेंगे।