Animal Box Office Collection Day 2 : एनिमल ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, किया इतना कलेक्शन

Animal Box Office Collection Day 2: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। एनिमल फिल्म का क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है । फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की भारी भीड़ देखी जा रही है। ‘एनिमल’ रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इसने कईं फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है । एनिमल मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 130 करोड़ हो चूका है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
एनिमल का मुकाबला सैम बहादुर से हुआ था लेकिन एनिमल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ये उससे कहीं आगे है। फिल्म कई दिनों से चर्चा में है और इसने टाइगर 3 को पीछे छोड़ते हुए पार हुए शानदार बुकिंग की। यह फिल्म पैन इंडिया में रिलीज हुई थी और हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध है।
Animal Box Office Collection कितना
‘एनिमल’ को ‘ए’ रेटिंग मिली है और इसका रनटाइम भी 3 घंटे से ज्यादा है बावजूद इसके फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन गई हैं। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन60 करोड़ की कमाई के साथ धुआंधार ओपनिंग की थी. वहीं वर्ल्डवाइड ‘एनिमल’ का पहले दिन का कलेक्शन 116 करोड़ रहा है और इसने नॉन हॉलीडे पर सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
जहानाबाद: प्रेम प्रसंग मामले में लड़की वालों ने लड़के के परिजनों को जमकर पीटा, मारपीट में कई घायल
वहीं अब ‘एनिमल’ की रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने अब तक 70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ ‘एनिमल’ का कुल कलेक्शन अब 130 करोड़ रुपये हो गया है। अब देखने वाली बात होगी कि एनिमल अपने तीसरे दिन के कलेक्शन से किन-किन फिल्मों का रिकॉर्ड चकनाचूर करती है फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं।