Big Bharat-Hindi News

Mahua Moitra ने रिपोर्ट पेश होने से पहले  कहा- ‘ माँ दुर्गा आ गई है ……. अब आप महाभारत का रण देखेंगे’

Mahua Moitra ने रिपोर्ट पेश होने से पहले  कहा- ‘ माँ दुर्गा आ गई है ……. अब आप महाभारत का रण देखेंगे’

नई दिल्ली: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ( Mahua Moitra )के रिश्वत लेकर सवाल पूछने के केस में लोकसभा की एथिक्स कमिटी के रिपोर्ट  आज सदन में  पेश करने वाली है। रिपोर्ट पेश होने के बाद महुआ के विरुद्ध निष्कासन प्रस्ताव लाने की भी तैयारी है। हालांकि TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश किए जाने के तुरंत बाद सदन में हंगामे शुरू हो गया। जिस कारण  लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

इससे पहले  सदन के बाहर महुआ मोइत्रा ने पत्रकारों से कहा कि मां दुर्गा आ चुकी है, अब आप महाभारत का रण देखेंगे। उन्होंने कहा’ जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। उन्होंने वस्त्रहरण शुरू कर दिया है और अब आप महाभारत का रण देखने वाले है। सांसद में एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट के बाद समिति की सिफारिश पर महुआ मोइत्रा की सांसद की सदस्यता ख़त्म करने का प्रस्ताव लाया जा सकता है।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर प्रदेश भर में आक्रोश, राजस्थान में बुधवार को बंद का आह्वान

यह है मामला

खबरों के मुताबिक  बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने उनपर इल्जाम लगाया था कि मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए रिश्वत ली है। दुबे की शिकायत को लोकसभा अध्यक्ष ने लोकसभा की एथिक्स कमिटी को भेज दिया था। 15 सदस्यों वाली लोकसभा की एथिक्स कमिटी के अध्यक्ष बीजेपी सांसद विनोद सोनकर हैं।  यह समिति सांसदों के आचार, व्यवहार, आचरण पर नजर रखती है। कोई भी व्यक्ति या सासंद किसी सासंद के विरुद्ध इस समिति को सबूतों के साथ लिखित में शिकायत भी कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *