CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा: दिल्ली में सरकार गिराने के लिए बीजेपी 800 करोड रुपए रख रखे है

- CM अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के 40 विधायको को तोड़ने की हो रही है साजिश
- बीजेपी में शामिल होने के लिए 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया।
- उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी ने 800 करोड़ रुपये रखे हैं।
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने अपने निवास स्थान पर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों के साथ बैठक किए। इसके बाद सभी विधायक महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे। वहां अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस समय देश के अंदर सरकार गिराने का माहौल चल रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब घोटाले की बात कही जा रही है, बिलकुल बेबुनियाद है। वो सब बकवास कर रहे हैं।
Big Bharat ट्वीटर को फ़ॉलो करे
800 करोड़ रुपए किसके?
उन्होंने बीजेपी के बारे में कहा वे दिल्ली में आपरेशन घोटाला करने की कोशिश कर रहे है। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली की सरकार गिराने के लिए बीजेपी ने 800 करोड़ रुपये रखे हैं। जनता उनसे पूछना चाहती है कि 800 करोड रुपए कहां है? किसके हैं? 800 करोड़ रूपए जीएसटी के हैं या पीएम केयर्स फंड के हैं या 800 करोड़ रुपए इनके किसी दोस्त ने दिए हैं? यह किसके पैसे हैं? कहां रख रखे हैं?
20 20 करोड़ का दिया गया ऑफर
उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के विधायक को पार्टी तोड़कर बीजेपी में शामिल होने के लिए 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था.उन्होंने कहा कि उनके 40 विधायकों को तोड़ने का ऑफर दिया गया। लेकिन आप का एक भी विधायक नहीं टूटा।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका, विरोध में जमकर की नारेबाजी
उपमुख्यमंत्री पर झूठा एफआईआर बताया
वही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के ऊपर दर्ज एफआईआर को उन्होंने झूठा एफआईआर बताया।साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि सीबीआई को मनीष सिसोदिया के घर छापे के दौरान कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सीबीआई छापे के अगले ही दिन मनीष सिसोदिया के पास मैसेज आया कि सिसोदिया जी आप साथ आ जाओ। आपको मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा, लेकिन मनीष सिसोदिया ने सीएम का पद ठुकरा दिया।