Big Bharat-Hindi News

बिहार:- बिक्रम में दो बच्चों के साथ एक माँ ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी, मां सहित दोनो बच्चो की हुई मौत

पटना जिला का बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में बिक्रम में ही एक महिला और दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है।

कैसे क्या हुआ था कुएं के पास

घटना दोपहर लगभग 12:30 की है, जब एक व्यक्ति ने धर्मकांटे के पास बैठे थे। इसी बीच एक महिला, जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष थी, अपने दो बच्चों को गोद में लिए आई। एक बच्चे की उम्र लगभग डेढ़ वर्ष और हाथ से पकड़े दूसरे बच्चे की उम्र लगभग 3 वर्ष की थी। वह कुएं के पास लगे हैंडपंप के पास पहुंची।

जो व्यक्ति धर्मकाटें पर बैठें हुए थे वे व्यक्ति ने समझा कि महिला शौच के लिए एकांत जगह ढूंढ रही है। यह सोचकर व्यक्ति ने महिला को हिदायत दी कि बच्चे को ठीक से रखिएगा, कुंआ खुला हुआ है। फिर थोड़ी देर के लिए वहां से हट गए ताकि महिला एकांत में शौच कर सके।

मां सहित दोनों बच्चों की हुई मौत

फिर व्यक्ति ने बताया कि जब कुछ देर बाद वहां पहुंचे तो देखा के महिला का कोई अता-पता नहीं है। एक चप्पल कुएं के नजदीक पड़ी थी और दूसरी कुएं के ऊपर रखी थी। जब कुएं के नजदीक पहुंचे और झांककर देखा तो दोनों बच्चे छटपटाते नजर आए। आनन-फानन में उन्होंने इस बात की सूचना बिक्रम थाने को दी और आसपास धर्म कांटा के लिए काम कर रहे स्टाफ को आवाज देकर बुलाया। आवाज देते ही कुछ लोग जमा हो गए और बच्चों को कुएं से निकालने का प्रयास करने लगे। काफी प्रयास के बाद बच्चों को कुएं से निकाला गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

शवो की नही हुई पुष्टि

इस बीच सूचना पाकर बिक्रम थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार भी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। महिला के शव को भी निकालने का प्रयास किया जाने लगा। कुछ देर बाद पुलिस प्रशासन और जो लोगों धर्म काटे पर थे उन्हीं के प्रयास से महिला के शव को भी बाहर निकाला ली गई। इस बीच धीरे-धीरे आसपास के लोगों को यह खबर लग गई और फिर हुजूम वहां जमा हो गया। लोग शवों को पहचानने का प्रयास करने लगे, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी नहीं हो पुष्टि हो सकी।

देखे वीडियो

पुलिस ने जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पता चला कि महिला ने पहले गोद के बच्चे को कुएं में फेंका। उसके बाद तीन वर्ष के बच्चे को कुएं में ढकेला और फिर खुद कूद गई आप देखिए इस वीडियो में कैसे एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *