BPSC TRE-3 प्रश्न पत्र लिक पर बिहार सरकार की भद्द पीटी, तेजश्वी ने कहा – जब हमारी सरकार थी तब तो ऐसा नहीं हुआ था…..

BPSC (बीपीएससी) TRE-3 परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद नितीश सरकार की भद्द पिट गयी है । विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। इस मामले में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि- जब हमारी सरकार थी तब तो ऐसा नहीं हुआ था, सरकार बदलते ही ऐसा क्यों होने लगा?
दरअसल , राजद नेता और बिहार विधानसभा के नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X ) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि – बिहार में तीसरे चरण की BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक के कारण 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को परेशानी हुई है। आखिर ऐसा क्यों हुआ?
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
कोई शिकायत नहीं मिली
हमने 𝟏𝟕 महीनों में 𝟒 लाख से अधिक नौकरियां दी, कभी भी किसी नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक नहीं हुआ। हमने केवल 𝟕𝟎 दिनों में दो चरण में 𝟐 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की। शिक्षक भर्ती परीक्षा के दोनों चरणों में 𝟏𝟕 लाख से अधिक अभ्यर्थी होने के बावजूद भी कभी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली। सब नियुक्ति निष्पक्ष, पारदर्शी और सहज प्रक्रिया से हुई।
सरकार इसे लटका, अटका और भटका क्यों रही है।
अब ऐसी कौन सी ताकत और तत्व बिहार सरकार में है जिसके कारण तीसरे चरण की नियुक्ति के लाखों परिक्षार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है? सनद रहे, तीसरे चरण में भी 𝟏 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का नीतिगत निर्णय हमारे कार्यकाल में हमने कराया था? अब ये NDA सरकार इसे लटका, अटका और भटका क्यों रही है।
बिहार में तीसरे चरण की BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक के कारण 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को परेशानी हुई है। आखिर ऐसा क्यों हुआ?
हमने 𝟏𝟕 महीनों में 𝟒 लाख से अधिक नौकरियां दी, कभी भी किसी नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक नहीं हुआ।
हमने केवल 𝟕𝟎 दिनों में दो चरण में 𝟐…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 16, 2024
CAA के विरोध में उतरे तमिल अभिनेता ‘थलापति’ विजय, बोले यह कानून तमिलनाडु में लागु न हो
बता दे शुक्रवार को हुई BPSC TRE-3 परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया है। आर्थिक अपराध इकाई (EOU), पटना की टीम ने दबे जुबान में यह बातें कही है। इस मामले में झारखंड के हजारीबाग से 250 से ज्यादा छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके साथ ही पांच मास्टरमाइंडों को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी को पटना ले जाया गया है। सभी छात्र बिहार के विभिन्न जिलों से हजारीबाग पहुंचे थे। हजारीबाग से बरामद सभी सैंपल का मिलान कर लिया गया है।