Bihar News : एक माँ के दुधमुहे बच्चे को अपराधियों ने तलवार से काटा, माँ ने कहा “खून का बदला खून से लेंगे”

Bihar News/ मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है। जहाँ एक मां के दुधमुहे बच्चे को अपराधियों ने तलवार से बड़ी निर्ममता से काट दिया। वारदात के 40 घंटे बीत चुके है लेकिन पुलिस हत्यारे को अब तक पकड़ नहीं पाई। जिस पर माँ का आक्रोश भड़क उठा। माँ ने खुलेआम कहा कि खून का बदला वो खून से लेगी। जिसने भी कोई उसके 6 महीने के मासूम को तलवार से काटा है , वो उसका मर्डर करेगी।
पूरी घटना , बिहार (Bihar News) के मुजफ्फरपुरर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटही पुल इलाके में बुधवार रात की है। 6 महीने के बच्चा ( माहिर ) बीमार था। उसे बुखार था। उसके लिए दवा और उसके दादाजी के लिए व्हील चेयर खरीदने अपने पति के साथ जा रही थी। तभी अचानक से पूल पर अपराधी सामने से आया और बिना कुछ कहे उसके पति पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे उसके पति राजा पटेल तलवार से कटने के कारण बेहोश होकर नीचे गिर गए। इसके बावजूद भी हमलावर नहीं भागा। उसने हम पर भी हमला किया। लेकिन, तलवार उनके बच्चे के सिर पर लगी। खून बहने लगा। इसके बाद हमलावर भाग निकला।

पैदल दौड़ती हुई पहुंची हॉस्पिटल
इसके बाद पति को बेहोशी की हालत में छोड़कर वहां से खून से लथपथ अपने कलेजे को टुकड़े को लेकर अस्पताल की तरफ भागी। वह दुधमुहे बच्चे को साड़ी के आंचल से उसका सिर ढककर पैदल दौड़ती हुई सदर हॉस्पिटल पहुंच गई। वहाँ पर बच्चे के सिर में पट्टी बांधकर प्रारंभिक इलाज के बाद SKMCH रेफर कर दिया गया।
वहां बच्चे की हालत गंभीर देखकर उसे पटना ले जाने की बात कही। जब तक वे लोग पटना ले जाते। उस समय बच्चे ने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने राजा को होश में लाया। वह भी खून से लथपथ था। उसके सिर और गर्दन पर कटने के निशान थे। वह सदर हॉस्पिटल पहुंचा।
घटना की ठोस वजह सामने नहीं आयी है। बच्चे के पिता ने बताया कि सब्जी मंडी में ही पांच दिन पहले दूसरे विक्रेताओं से हल्की बकझक हुई थी। लेकिन, ये बात इतनी बड़ी नहीं थी कि कोई हत्या तक कर दें। इसके अलावा किसी विवाद और दुश्मनी से इंकार किया है। कहा कि उसकी शादी को नौ साल हो गए। उसे चार बच्चे थे। माहिर सबसे छोटा था। जिसकी हत्या कर दी गयी। अब दो बेटी और एक बेटा है।
CCTV ख़राब था
काजीमोहम्मदपुर थाना की पुलिस ने बच्चे की मां के सहायता से छानबीन में जुट गयी है। इस परिपेक्ष में स्टेशन पर लगे CCTV को खंगाला गया । लेकिन, जिस कैमरे में हमलावर का चेहरा कैद होने की संभावना थी। वह कैमरा ही खराब पाया गया । जिसके बाद बच्चे की माँ (रेणु) ने पुलिस से स्केच बनवाने की बात कही है । रेनू ने कहा की हमलावर को देखेगी तो पहचान जायेगी है। उसकी उम्र करीब 30 वर्ष में आसपास रही होगी। घुंघराले बाल थे। रंग सांवला था। नारंगी रंग का गमछा लपेटे हुए था। सामान्य कदकाठी का था।