महेशखुट से 10 लाख कीमत का 141 कार्टन शराब हुआ बरामद, मक्का के ठठेरे में छिपा कर रखा था विदेशी शराब

खगड़िया: बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबन्द लगा हुआ है। लेकिन सूबे में धंधेबाज शराब की तस्करी को लेकर रोज नए-नए नुक्स इजाद करके शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहा है।ताजा मामला खगड़िया जिले का है।जंहा महेशखूंट थाना पुलिस ने आज इंग्लिश टोला के एक बांस बगीचे के पास लाखों की कीमत का विदेशी शराब जप्त किया है।
मक्कई के ठठेर में छुपाया गया था शराब
शराब का खेप मकई के ठठेरा में छीपाकर रखा हुआ था। पुलिस की टीम ने जब ठठेरा में तलाशी लिया तो वंहा रखा 141 कार्टन विदेश शराब मिला। जिसमे 3 हजार 3 सौ 84 बोतल विदेशी शराब मिला । पुलिस की माने तो बरामद शराब का कीमत 10 लाख के करीब है।हालांकि कारोबारी फरार है।
पुलिस कर रही है जाँच
खबरों के बारे बताया जाता है कि महेशखूंट थाना पुलिस को आज गुप्त सूचना मिली थी कि इंग्लिश टोला के बांस बगीचा में शराब का खेप रखकर शराब की बिक्री की जाती है। लिहाजा पुलिस की टीम ने बांस बगीचे के आजू-बाजू रेड मारा। जंहा काफी खोजबीन के बाद शराब बोतल से भरा 141 कार्टन बरामद हुआ। इनसब के बीच महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर ने कहा कि धंधेबाज की पहचान की जा रही है। जल्द ही संलिप्त धंधेबाज को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।