बिहार: सीएम नितीश के जन्मदिन पर कटा 70 पाउंड का केक , जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने का लिया निर्णय

पटना: सीएम नीतीश कुमार को पार्टी के कार्यकर्ताओ ने विधान सभा में स्वागत किया । जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू, उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन पूर्व विधान पार्षद रामचंद्र प्रसाद समेत जदयू विधायक ने बुके देकर जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। वही पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित साह समेत राजनितिक दिग्गजों ने सीएम नितीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी।
तेजस्वी यादव ने दी बधाई
बात करे विपक्ष की तो आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट के माध्यम से नितीश के 70 वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिए और साथ ही साथ स्वस्थ, सुखी और दीर्घायु जीवन की कामना की।
बिहार के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को उनके 70वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके स्वस्थ, सुखी और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 1, 2021
सीएम ने किया आभार वयक्त
वही नितीश कुमार ने ट्वीट के जरिये अपने जन्मदिन पर शुभकामनाओ के लिए सभी को आभार व्यक्त किया है। और सीएम ने कहा की आप सबकी प्रार्थनाओं, दुआओं से हमें विकास पथ पर निरंतर चलने की ऊर्जा मिलती है। आप सबके सहयोग और आशीर्वाद से हम सब मिलकर बिहार की नई उचाईयों पर ले जायेंगे।
हमारे जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए सभी को आभार। आप सबकी प्रार्थनाओं, दुआओं से हमें विकास पथ पर निरंतर चलने की ऊर्जा मिलती है।
आप सबके सहयोग, शुभकामनाओं और आशीर्वाद से हम सब मिलकर बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 1, 2021
यह भी पढ़े: अब बिहार में होगी उद्योग और रोजगार की बात , उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कार्यक्रम के दौरान कहा
दरअसल कल नीतीश कुमार आज 70 साल के हो गए है । कल ही इस मौके को खास मानाने के लिए जेडीयू ने 70 पाऊंड का केक काटने का प्लान बनाया था । साथ ही साथ सीएम नीतीश के जन्मदिन को पार्टी ने विकास दिवस के रूप में मानाने का फैसला लिया है। जिस प्रकार सरकार काम कर रही है उसको नितीश कुमार के बर्थडे के जरिये पार्टी बताना चाह रही है ।