Big Bharat-Hindi News

बिहार: सिवान में एक साथ लगभग 200 लोग बीमार , डीएम ने दिया जाँच का आदेश ,जाने क्या है पूरा मामला

सिवान: बिहार के सिवान जिले में एक साथ लगभग 200 लोगो के बीमार पड़ने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। बीमारों के परिजन इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर काट रहे है। बतया जा रहा है की अस्पतालों में बेहतर सुविधा नहीं होने से गांव के लोगो में गुस्सा है।

यह भी पढ़े:  बिहार: मंगलवार का दिन समस्तीपुर के लोगो के लिए खासा बुरा दिन , दो दो जगहों पर सड़क हादसे में मरने वालों में समस्तीपुर जिले के लोग

दरअसल दरौंदा प्रखंड के लोपर में श्राद्ध कर्म में खाना खाने के कारण 200 से अधिक लोग बीमार पड़ गए है , जिनका इलाज दरौंदा प्रखड के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में इलाज चल रहा है। वही कुछ लोग का इलाज प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है। बताया जा रहा है की जब बीमार लोग इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे। और ना ही समय रहते हुए उनलोगो को दवा मिली। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।

सिविल सर्जन से की शिकायत

वही घटना की सुचना मिलते ही सिवान के सिविल सर्जन डॉक्टर यदुवंश कुमार शर्मा अस्पताल पहुंचकर जाँच किया । जाँच के दौरान कई कमिया पायी गयी। सिविल सर्जन ने बताया की यहाँ बिजली, शौचालय और साफ – सफाई की गंभीज स्थिति है। इस दौरान लोगो ने चिकित्सको की लापरवाही की शिकायत सिविल सर्जन से की। 

यह भी पढ़े: बिहार : एलजेपी के बाद जेडीयू AIMIM को तगड़ा झटका देने की तैयारी में , सीएम नितीश ने इशारों- इशारों में दिया संकेत

बता दे की रामबहादुर सिंह के यहां श्राद्धकर्म में लोग पहुंचे थे जहाँ लोगो ने भोजन किया जिसके बाद से लोग बीमार पड़ गए। इस पर  डीएम ने श्राद्धकर्म में बिसेले भोजन के  मामला में  रामबहादुर सिंह पर केस   दर्ज करने का आदेश दिया  है । वही  जिलाधिकारी अमित कुमार पांडये ने एक टीम का गठन किया है जो गांव जाकर इस पुरे प्रकरण पर  जाँच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *