Big Bharat-Hindi News

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर मोल ली मुसीबत, भाजपा महिला विधायक पर कमेंट कसने का मामला सुर्खियों में आया

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेतुके बयानों ने एक बार फिर उनके लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। अभी पिछले सप्ताह ही शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिस के शादी समारोह में दुल्हन के कमरे की तलाशी लेने की घटना को उन्होंने सही करार दे कर एक विवाद को जन्म दिया था। इसके बाद एक बार फिर नी​तीश ने मुसीबत मोल ले ली है।

दरअसल इस बार उन्होंने हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में भाजपा की महिला विधायक निक्की हेमब्रम के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। जिसके बाद न केवल उन्हें कुछ विधायकों का विरोध झेलना पड़ा, बल्कि  बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल को बीच बचाव के लिए उतरना पड़ा।

इस ताजा विवाद की शुरुआत नडीए विधायक दल की बैठक में हुई। दरअसल इस बैठक में निक्की हेमब्रम ने महुआ की खेती में लगे लोगों के लिए वैकल्पिक रोजगार का मुद्दा उठाया। जिसके बाद नीतीश कुमार ने उन्हें बीच में टोकते हुए बोलना शुरू किया कि आप इतनी सुंदर हैं, लेकिन आपको मालूम है कि आदिवासियों के लिए हमने क्या-क्या किया है और आपका विचार बिल्कुल उल्टा है। फिर उन्होंने ये भी कहा कि आप अपने विधान सभा क्षेत्र में नहीं जाती हैं। अगर जाती तो आपको पता होता कि हमने क्या-क्या किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *