बिहार दिवस का सामूहिक आयोजन पर लगी रोक , 22 मार्च को होंगे वर्चुअल कार्यक्रम, कोरोना को देखते हुए किया गया फैसला

पटना: बिहार दिवस का आयोजन पिछले साल की भांति इस बार भी नहीं हो सकेगा । कोरोना संक्रमण (COVID-19) के कारण इस बार भी सरकार ने फैसला लिया है। ज्ञात होगा की पिछले साल भी कोरोना को देखते हुए बिहार दिवस का आयोजन रोक दिया गया था। इसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार ने पटना समेत सभी जिला के जिलाधिकारियों के साथ सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर आदेश दे दिया है।
यह भी पढ़े: बिहार: मंत्री रामसूरत राय के चुनौती के बाद फिर से मैदान में उतरे तेजस्वी यादव, सरकार को दी चेतावनी
वही जिलाें में ऑनलाइन कार्यक्रम की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 मार्च को 11 बजे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता काे संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर तीन दिनों तक कार्यक्रम होते रहे हैं। बिहार दिवस का मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में होता है। पटना के गाँधी मैदान में बिहार दिवस के दिन झांकियो के साथ साथ एग्जिविशन भी लगाये जाते है । वहीं पास के ज्ञान भवन और श्रीकष्ण मेमोरियल हॉल में स्थानीय या बिहार के अन्य जिलों से आये कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। लेकिन पिछले साल कोरोना के कारण ही बिहार दिवस का सामूहिक आयोजन नहीं हो सका और इस बार भी नही होगा।