Big Bharat-Hindi News

पीएम मोदी के 71 वे जन्मदिन पर बिहार में मेगा प्लान की तैयारी , पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 20 दिनों तक चलेंगे कार्यक्रम

पटना: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की जन्मतिथि को  विशेष बनाने के लिए पुरे देश में बीजेपी के तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गयी है। इसी क्रम में बिहार में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर हैं टीकाकरण महाअभियान शुरू करने का फैसला लिया गया है। जिसका  शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 11:30 बजे पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स से करेंगे। उप मुख्यमंत्री के साथ साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बिहार बीजेपी मुख्यालय का दृश्य

1 दिन का  महाअभियान

बताया जा रहा है  कि इस  मौके पर बिहार में एक दिन में महाभियान चलाकर 30 लाख से अधिक लोगों को कोविड के टीके दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री की जन्मतिथि पर टीका महाभियान चलाने का एलान खुद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार को जनता के दरबार कार्यक्रम में किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एलान के बाद अब स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है।

10  हजार  से ज्यादा वैक्सीन सेंटर होंगे

स्वास्थ्य विभाग( Bihar Health Department) से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के जन्मदिन यानि 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दिन होने वाले इस टीकाकरण अभियान के लिए 10 से 11 हजार वैक्सीन सेंटर सक्रिय किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उन केंद्रों पर 32 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मी, डाटा इंट्री आपरेटर की प्रतिनियुक्ति होगी। महाभियान सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा और देर रात तक चलेगा। इस दौरान 18 से ज्यादा आयु वर्ग के 30 लाख से अधिक लोगों को कोविड के टीके दिए जाएंगे।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बिहार बीजेपी मुख्यालय का दूसरी झांकी

सभी जिलों में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया से लोकसभा सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 20 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम का उद्देश्य सेवा के महत्व और देश के साथ समाज के प्रति जनता की भावनाओं को जागृत करना है। जायसवाल ने बताया कि 20 दिनों के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता सेवा कार्यों का अभियान  चलाने का काम करेंगे। इस सेवा कार्य के तहत बीजेपी के कार्यकर्ता बिहार के सभी जिलों में रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, आंख की जांच और ऑपरेशन के लिए शिविर लगाने का भी काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *