Big Bharat-Hindi News

बिहार: तेजस्वी यादव के बिहार में बिजली बिल की समस्या सम्बन्धी सवाल उठाने पर सीएम ने दिया जबाब  , सीएम ने कहा इस तरह से समस्या होगी दूर 

पटना: बिहार विधानसभा में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से जबाब दे रहे थे। साथ ही साथ अपने सरकार में हुई कामो की उपलब्धि के बारे में जानकारी दे रहे थे ।

प्रीपेड स्मार्ट मीटर

वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिजली की उपलब्धि गिनाने पर नेता प्रतिपक्ष ने सवाल खड़ा किया है। तेजस्वी ने कहा कि पूरे देश मे सबसे महंगा बिजली बिहार में मिलता है।  इस पर सीएम ने जवाब देते हुए कहा  कि जल्द ही प्री-पेड स्मार्ट मीटर (Pre-Paid Smart Meter) अब शुरू किया जा रहा है। सीएम नितीश कुमार  ने कहा कि बिजली बिल को लेकर पहले कई शिकायतें थी। उपभोग से ज्यादा बिल आ जा रहे थे। लेकिन अब Pre-Paid मीटर से इस तरह की समस्या दूर हो जाएगी। यहां के Pre-Paid Smart Meter को देख कर केंद्र भी तारीफ कर रहा है। बिजली का एक दर होना चाहिए, सभी राज्य में एक दर होनी चाहिए. इसकी हमलोग तरफदारी भी कर रहे थे।

यह भी पढ़े: कटिहार: NH-31 के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कार्पियो में सवार समस्तीपुर के 6 लोगो की मौत, 4-4 लाख रुपये  अनुग्रह राशि सरकार देगी

जल जीवन हरियाली मिशन

वही, जब  सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जब जल जीवन हरियाली मिशन (Jal Jeevan Hariyali Mission) की उपलब्धि गिना रहे थे  तभी  सदन में जमकर हंगामा हुआ। लेफ्ट के सदस्यों ने इसे गरीबों को उजाड़ने का हथकंडा बताया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वामपंथी सदस्यों को नसीहत देते हुए कहा कि आपलोगों को 12 सीट मिल गया है। वैसा आचरण न करें जिससे परेशानी हो। इसी दौरान तेजस्वी के नेतृत्व में विपक्ष सदन से वॉकआउट करके  बाहर चले गए। जबकि विपक्ष की तरफ से सिर्फ AIMIM के सदस्य सदन में मौजूद रहे।

कृषि उत्पादकता में वृद्धि

मुख्यमंत्री  ने आगे बोलना शुरू किया और कहा कि बिहार का देश में आबादी के मामले में तीसरा स्थान है। जबकि क्षेत्रफल के मामले में 12वां स्थान है। इसके बावजूद कृषि उत्पादकता बढ़ी है। हर क्षेत्र में खाद्यान्य की उत्पादकता बढ़ी है। आंकड़ें पेश करते हुए उन्होंने बताया  कि 2005- 06 में 52 लाख 18 हज़ार मीट्रिक टन की तुलना में अब गेंहू का उत्पादन बढ़कर लगभग दोगुना हो गया है।  मौसम अनुकूल कृषि को लेकर काम किया जा रहा है और इसके लिए सभी जिलों में लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही साथ  जैविक कृषि को बढ़ावा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े: बिहार: सीएम के गृह क्षेत्र के पास स्थित नल जल योजना का पानी का टंकी धवस्त, एक शख्स बुरी तरह जख्मी

बिहार में उद्योग

वही मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने उद्द्योग के बारे में कहा कि कोशिश करने के बावजूद भी बिहार में उद्योगों को नहीं बढ़ायाा जा सका है। हमलोग लाख चाहें लेकिन उद्योग नहीं बढ़ा। अब नए सिरे से इसको देख रहे हैं। नीतीश कुमार  ने कहा कि भले ही उद्योग न बढ़े हों, लेकिन व्यापार कितना बढ़ा यह देखने की बात है। AIMIM के सदस्यों ने इस दौरान सीमांचल में पूर्णिया को दूसरी राजधानी बनाए जाने की बात कही जिसे सीएम ने इस मांग को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कोई विकास के लिए सुझाव हो तो बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *