Big Bharat-Hindi News

Bihar News: सारण तटबंध पर चल रहे कटावरोधी कार्यो का सीएम ने लिया जायजा, तटबंध की मजबूती के लिए अधिकारियो को दिए निर्देश

सारण: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने रविवार को सारण जिले के पानापुर प्रखंड में करचोलिया गांव स्थित गंडक नदी के सारण तटबंध पर चल रहे कटाव रोधी कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तटबंध को इस प्रकार से मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता है ताकि आसपास के तटीय इलाके पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़े: बिहार के नवादा जिले से inter का answersheet सोशल मिडिया पर वायरल , आप जबाब सुन कर हंसी नहीं रोक पाएंगे

निरीक्षण स्थल के समीप बने हेलीपैड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों नेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। वही इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री संजय झा सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल विधायक श्री जनक सिंह एवं जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस समेत  सहारनपुर क्षेत्र के डीआईजी श्री मनु महाराज  अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने किया  एरियल सर्वे

मिडिया  से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सारण तटबंध को मजबूती प्रदान करने का काम तेजी से किया जा रहा है। काम बेहतर तरीके से चल रहा है हमने सुझाव भी दिए हैं ताकि तटबंध को और अधिक मजबूत और  सुरक्षित बनाया जा सके । बता दे कि पिछले वर्ष बाढ़ के समय लोगों को  काफी परेशानी हुई थी । जिसे ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा काम किया जा रहा था । इस बार बरसात से पूर्व कई जगहों पर एरियल सर्वे कर मुख्यमंत्री ने  सिटी का जायजा लिया था ।

यह भी पढ़े: बिहार: मोतिहारी में पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता की नृशंस हत्या, महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना भगत ने किया विरोध

सीएम ने कहा की आज हमने संरक्षण और एरियल सर्वे कर तटबंध की मरम्मत हेतु किए जा रहे कार्यों को देखा है काम बेहतर ढंग से आगे बढ़ रहा है । और उम्मीद है कि यह काम जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा । तटबंध कमजोर होने से बरसात के समय में खतरा हो सकता है उससे बचाव एवं लोगों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम होने चाहिए इसी को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सारण तटबंध का प्रकरण भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *