Big Bharat-Hindi News

बिहार में कोरोना संक्रमण की दर में आयी कमी, लेकिन मौत के आंकड़े ने बनाया रिकॉर्ड

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन कम हो रहे है। यह अच्छी बात है लेकिन मौत के संख्या में अब भी कमी नहीं हो रही है। बता दे की मंगलवार को रिकार्ड 111 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। राज्य में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है।  आज सूबे में कोरोना के कुल 6286 नए संक्रमित मामलों की पहचान की गई है।

यह भी पढ़े: महेशखुट से 10 लाख कीमत का 141 कार्टन शराब हुआ बरामद, मक्का के ठठेरे में छिपा कर रखा था विदेशी शराब

111 लोगो की हुई मौत

दरअसल मंगलवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 111 लोगों की मौत हुई।  बिहार में कोरोना ने अबतक 4039 लोगों जान जा चुकी है । जबकि एक लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों की जांच में मात्र 6 हजार 286 लोग पॉजिटिव मिले. बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार कम होते जा रही है।  लॉकडाउन के बाद से कोरोना मरीजों की संख्या में काफी कमी देखी गयी है।

पटना में 924 मरीज

बिहार में संक्रमण की दर भी अब घटकर 4.65 प्रतिशत और संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 89.65 प्रतिशत हो गई है। और राज्य में एक्टिव केसेस की  संख्या घटकर 64 हजार 698 हो गई है. बिहार के तकरीबन 24 जिलों में कोरोना से संक्रमित 100 ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। पटना में सर्वाधिक 924 मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़े: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के सफाई पर पप्पू यादव का जबरदस्त पलटवार , कहा- भुसकोल विद्यार्थी का बस्ता मोट,  भ्रष्टाचारी नेता के बहाने में खोट।

मंगलवार को एक दिन में रिकार्ड 1 लाख 35 हजार 130 लोगों की जांच के साथ टेस्टिंग का आंकड़ा मिलाकर अब बिहार में कुल 2 करोड़ 83 लाख 29 हजार 961 हो गया है। सूबे में आज कुल 11 हजार 174 मरीज ठीक हुए हैं। स्वस्थ होने वाले कुल लोगों की संख्या 5 लाख 95 हजार 377 हो गई है। साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 89.65 प्रतिशत हो गया है। बिहार में अभी फिलहाल 64 हजार 698 एक्टिव केस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *