बिहार: पटना के दाऊद बिगहा इलाके में EOU ने की छापेमारी, पूजा सामग्री दूकान से कई ऑक्सीजन सिलिंडर बरामद

पटना: बिहार में जहाँ एक और कोरोना (Corona) कोहराम मचा रहा है। वही दूसरी और कालाबाजारी के शैतान अपने कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे है। इस आपदा की घडी में ये गिद्ध पैसा बनाने में जूट गए गए है। इनलोगो की इंसानियत बिलकुल मर चुकी है। दरअसल पटना के दाऊद बिगहा में औक्सीजन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। EOU की छापेमारी के बाद इसका खुलासा हुआ।
यह भी पढ़े: कोरोना का कहर: नितीश सरकार पर लॉकडाउन का दबाब, IMA ने 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने की मांग की
दरअसल ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर लोगो द्वारा आये दिन सवाल उठाये जा रहे थे। इसी सन्दर्भ में EOU को ऑक्सीजन ब्लेक में बेचा जा रहा है इसकी भनक लगी थी। और आज EOU की टीम ने पटना के दाऊद बिगहा इलाके में एक पूजा सामग्री के दुकान में छापेमारी की जिसमे कई ऑक्सीजन सिलिंडर बरबाद किये गए। पूजा सामग्री के दूकानदार को इस मामले में गिरफ्तार किया गया और फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बता दे की ऑक्सीजन ,एम्बुलेंस और दवाइयों पर लोगो से मनमाना पैसा लिया जा रहा है। प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है। आपदा में शैतान जाग उठे है। जिन्दा नोच खाने के आतुर शैतान को अगर रोका नहीं गया तो लोगो को समय पर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं मिल पायेगी और बेमौत ही मारे जायेंगे।