बिहार में बेगूसराय के बरौनी से हसनपुर नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी , 1439 हजार ₹ खर्च..।

समस्तीपुर: बिहार को रेलवे नयी सौगात देने जा रही है। बरौनी से हसनपुर के बीच नयी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। जिसके लिए रेलवे ने बरौनी से हसनपुर के बीच नई रेल लाइन का काम शुरू कर दिया है यह रेल लाइन लगभग 45.38 किलोमीटर की है इसके बीच 7 नए स्टेशनों का निर्माण होगा जिनमें गढ़पुरा स्टेशन, जयमंगला घाट स्टेशन मुख्य हैं रेलवे के द्वारा एक हॉल्ट भी प्रस्तावित है जोकि बेगूसराय के मंझौल में बनेगा।
बताया जा रहा है यह रेल लाइन एशिया के सबसे मीठे जल स्रोत वाले झील kanwar lake से 3 किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा ताकि पक्षी विहार को कोई नुकसान नहीं पहुंचे
इस रेल परियोजना में कोई भी रेलवे गुमटी बनाने का प्रस्ताव नहीं है उसकी जगह पर 20 सबवे और दो ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव है
इस रेल परियोजना का कुल लागत 1470 करोड़ रुपए है इस रेल लाइन के पूरा हो जाने के बाद बरौनी से हसनपुर मात्र 40 मिनट में ही दूरी तय की जा सकेेगी