विधायकों की पिटाई के मामले में सदन में हुई कार्रवाई शुरू, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही ये बात

पटना: बजट सत्र के दौरान बिहार विधानमंडल में विपक्षी विधायकों की पिटाई मामले में कार्रवाई शुरू की गयी। वही विपक्ष के कई विधायक सर पर हेलमेट डालकर सदन में पहुंचे। उनका कहना था वे अभी भी डर का साए में है। स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने मॉनसुन सत्र की शुरूआत से पहले ही वीडियो फुटेज के आधर पर सिपाही के दो जवान को निलंबित कर दिए जाने की जानकारी दी।
अध्यक्ष ने कहा कि अन्य दोषियों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। बता दे इस मामले में सिर्फ दो सिपाही पर कार्रवाई किए जाने को लेकर विपक्ष का कहना है की सरकार इस पर साजिश कर रहा है । तेजस्वी ने कहा कि इस मामले में सिर्फ सिपाही पर कार्रवाई कर सरकार खानापूर्ति करना चाहती है।
वही इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है। एनडीए विधानमंडल दल की बैठक के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ये विधानसभा अध्यक्ष के क्षेत्राधिकार का मामला’ ‘आचार समिति इस पूरे मामले की जांच कर रही है। विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि मॉनसुन सत्र के पहले दिन विपक्ष के कई विधायक हेलमेट पहनकर सदन आए थे। सभी ने बजट सत्र के दौरान हुए मारपीट की चर्चा करते हुए कहा कि हमलोग अभी भी डर के साए में है। किसी ने हेलमेट पहनकर हाथों में झाल ले रखा था तो कोई रंग बिरंगी हेलमेट पहन रखा था। ये विपक्षी विधायकों की पिटाई के लिए सरकार पर कटाक्ष कर रहे थे।