किडनी बिकाऊ है: संजीव अपनी पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर किडनी बेचने का लिया फैसला

पटना: तीज के दिन जहां पत्नी एक पति की लंबी उम्र की कामना करते हैं। वही एक व्यक्ति अपनी पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर किडनी बेचने को मजबूर है। दरअसल पटना के बोरिंग रोड में गुरुवार को एक व्यक्ति अपने हाथ में पोस्टर लिए हुए घूम रहा था। जिसमें लिखा हुआ था ” ब्लैकमेल सास- ससुर पत्नी एवं साले की वजह से किडनी बिकाऊ है।
आपको बता दे उस व्यक्ति का नाम संजीव कुमार है और नालंदा जिले के हरनौत का रहने वाला है। उसका ससुराल पटना के राजा बाजार में है। संजीव का कहना है कि मेरी पत्नी और ससुराल वालों द्वारा 5 साल से मुझे प्रताड़ित किया रहा है। और मुझे तलाक के लिए दवाब दिया जा रहा है । और मुझसे 10 लाख रुपए की डिमांड रखे है। मेरे पास 10 लाख नहीं है, इसलिए मैं चाहता हूं कि मैं अपनी किडनी बेच दूं और 10 लाख रुपए ससुराल वालों को देकर आत्महत्या कर लू।
बता दे संजीव कुमार पर ससुराल वालों ने भी दहेज का आरोप लगाया था और थाने में केस भी किया गया । फिलहाल वह भी बेल पर है। जबकि संजीव ने बताया कि मैंने कभी दहेज के लिए परेशान नहीं किया उल्टा ससुराल वालों ने ही मुझसे 10 लाख रुपए की डिमांड रखी है। मुझसे तलाक के बारे में जवाब दिया जा रहा है। मैं क्यों तलाक दू, तलाक उसे लेना है तो वो ले। फिलहाल 2 दिनों से पटना की सड़कों पर संजीव हाथ में बैनर लिए हुए घूम रहे है। लोगों द्वारा मना करने पर भी वह मान नहीं रहे।