Big Bharat-Hindi News

लालू प्रसाद यादव 11 जून को हुए 74 साल के, राजद समर्थक जन्मदिन को यादगार बनाने की तैयारी में जुटे ,

पटना:  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 11 जून यानी इस शुक्रवार को 74 वां जन्मदिन मनाया जाने वाला है। अर्थात लालू प्रसाद यादव 11 जून को 74  साल के हो जायेंगे। जाहिर है लालू यादव के परिवार और उनके समर्थकों के लिए यह बड़ा मौका होगा। इसकी तैयारी भी जोरो पर चल रही है। जन्मदिन के मौके के लिए कई तैयारियां की गई हैं। लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर राजद कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जहां राजद समर्थक अपना रक्तदान करेंगे।

यह भी पढ़े: एक चायवाले ने पीएम मोदी को पत्र के साथ 100 रुपये का मनीऑर्डर भेजा, और बोला- कुछ बढ़ाना ही है तो……..

सद्भावना दिवस के रूप में

देश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि लालू यादव के जन्मदिन को राजद ‘सामाजिक न्याय सद्भावना दिवस’ के रूप में मना रहा है। इसलिए उनके जन्मदिन पर राज्य के सभी जिलों, प्रखंडों, पंचायतों और गांवों में गरीबों को भोजन कराने की तैयारी की गयी है।  कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गरीब बच्चों के बीच कपड़ा, पठन सामग्री, बिस्कुट, चॉकलेट और टॉफी मुफ्त बांटने की तैयारी की है। कुछ लोगों द्वारा अस्पतालों में भर्ती मरीजों के बीच फल, ब्रेड, बिस्कुट और दूध भी बांटने की तैयारी की जा रही है।

जन्मदिन होगा यादगार

राजद प्रवक्ता शक्ति यादव का कहना है  कि आदरणीय  लालू यादव के जन्मदिन को हम यादगार बनाना चाहते हैं, राजद के अधिकतर नेता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर गरीबों को भोजन कराएंगे, क्योंकि लालू यादव गरीबों की आवाज रहे हैं।

यह भी पढ़े: बिहार में मौत घोटाला: मौत के आंकड़ों में अचानक उछाल से सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आयी, एक दिन में 3971 मौत कैसे ?

फिलहाल  लालू यादव दिल्ली में ही है। उनकी  सेहत को देखते हुए परिवार वालों ने उन्हें दिल्ली में रखने का फैसला लिया है । परन्तु  बिहार में उनके समर्थकों में उनके जन्मदिन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इसी बीच, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर अपने पिता लालू यादव और खुद की फोटो डाली है। पिता और पुत्र की इस तस्वीर में दोनों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट झलक रही है। और तस्वीर में तेजस्वी यादव अपने पिता को कुछ देने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल लालू यादव की जब से तबीयत खराब हुई है, तेजस्वी यादव उनकी सेवा में लगातार लगे हुए हैं और यह तस्वीर दिल्ली में इसी दौर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *