Big Bharat-Hindi News

लालू यादव की बेटी रोहिणी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा – कुशासन बाबू के राज में चूहे और कुत्तो की मौज

पटना: बिहार में कोरोना का कहर के बीच राज्य का सियासी पारा काम होने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्षी पार्टी राजद के सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ट्वीटर पर बहुत ज्यादा सक्रीय दिख रही है। सत्ता पक्ष को जबाब देने का एक मौका भी नहीं छोड़ती है। आये दिन ट्वीट कर नितीश कुमार  और सुशील मोदी पर तंज कसती रहती है। फिर से एक बार ट्वीट कर रोहिणी ने नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा है।

रोहिणी ने कहा, ’कुशासन बाबू के राज में..चूहों और कुत्तों की मौज है।.इनकी मौज की कहानी.. हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है। कभी थाने में..हजारों बोतल शराब पीकर..चूहे मदमस्त शराबी होकर घूमते हैं, तो कहीं इंसानों के बने हॉस्पिटल में बेड पर झपकी लेकर कुत्ते भी झूमते रहता है’

इससे पहले भी राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी को आड़े हाथो लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद सुशील मोदी ट्वीटर से शिकायत की थी। जिसपर ट्वीटर ने संज्ञान लेते हुए लॉक कर दिया था। बाद में अनलॉक किया गया। अनलॉक के बाद तो और भी ज्यादा ट्वीटर पर सक्रिय दिखने लगी।

यह भी पढ़े: तेजप्रताप यादव और उनकी बहन रोहिणी ने फिर “सुशील मोदी” पर कसा तंज, अपने ट्वीट में कही ये बात

उन्होंने फिर पटना  में चक्रवाती तूफान के कारण हो रही बारिश से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनने पर भी  ट्वीट कर सुशील मोदी पर तंज किया था।  राज्य के कई अस्पतालों के अंदर भी बारिश का पानी घुस गया था। इस तरह की खबर सामने आने के बाद लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने सड़कों के जलमग्न होने की एक तस्वीर शेयर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *