Big Bharat-Hindi News

बिहार: मैट्रिक के सोशल साइंस पहली पाली का परीक्षा हुयी रद्द, जाँच में SBI ब्रांच से लीक हुआ पेपर , अब 8 मार्च को होगा यह पेपर

पटना:  बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा (Bihar Board Exam 2021) सोशल साइंस की  पेपर लीक का बड़ा मामला सामने आया है।  सोशल साइंस के  प्रश्न पत्र लीक मामले में बीएसईबी (BSEB) ने परीक्षा रद्द कर दी है। इस पुरे मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फटकार के बाद  बिहार बोर्ड ने पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी है।

ये भी पढ़े: सस्ते पेट्रोल डीज़ल के लिए लोग कर रहे है नेपाल का रुख: नेपाल में तेल इस वजह से है सस्ता

प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

बता दे कि शुक्रवार को सोशल साइंस की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था परीक्षा के 3 घंटे में ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।  प्रश्न पत्र के वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया था। हालांकि शुरुआत में बोर्ड ने मीडिया के सामने अपना पक्ष नहीं रखा था।  इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर को फटकार लगाई।  सीएम नीतीश की फटकार के बाद बोर्ड ने पहली पाली की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया झाझा ब्रांच से प्रश्न पत्र लिक

बताया जा रहा है कि ट्रिक प्रश्नपत्र लीक मामले का खुलासा बीएसईबी की ओर से किया गया है। बोर्ड के मुताबिक, प्रश्न पत्र क्रमांक 111-0470581 किसी व्यक्ति के व्हाट्सऐप से वायरल हुआ था। मामला सामने आने के बाद बिहार बोर्ड  ने इसकी जांच कराई।  जांच में  पाया गया  कि जमुई जिले में प्रश्न पत्र भेजा गया था। फिर इसकी पड़ताल जमुई के डीएम और एसपी के द्वारा कि गयी । जिससे जांच में पता चला कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया झाझा ब्रांच से प्रश्न पत्र निकाला गया था।  फोटो खींचकर इसे वायरल कर दिया गया था। वही जांच में एसबीआई झाझा के संविदा कर्मी विकास कुमार,शशिकांत चौधरी,अजीत कुमार और अमित कुमार सिंह की लापरवाही सामने आयी  है।

ये भी पढ़े: लोजपा के 208 नेता जेडीयू में शामिल होने पर लोजपा ने कहा- जेडीयू को गद्दार मुबारक हो

प्रश्न पत्र लीक मामले में सभी आरोपियों  के खिलाफ एफआईआर का निर्देश दे दिया गया है।  जांच में पता चला कि एसबीआई कर्मी विकास के संबंधी परीक्षा दे रहे हैं।  इसके बाद बोर्ड ने पहली पाली की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा को रद्द कर दिया। अब सोशल साइंस की परीक्षा 8 मार्च को आयोजित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *