बिहार लेडी पुलिस कांस्टेबल (PET) का रिजल्ट जारी, रिजल्ट इस लिंक से कर सकते है डाउनलोड

नई दिल्ली: केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) बिहार ने लेडी कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट (PET) 2020 अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्वाभिमान पुलिस बटालियन कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दे कुल 454 लेडी कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 23, जून 2020 को जारी किया गया था।
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट सीएसबीसी (Central selection board of constable) की आधिकारिक वेबसाइट cbsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कब हुई थी पीईटी परीक्षा
गौरतलब है कि बिहार पुलिस लेडी कांस्टेबल पीईटी परीक्षा 2021, 2 और 3 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी. जिसमें कुल 1959 महिला उम्मीदवारों ने पीईटी परीक्षा में हिस्सा लिया था। जबकि 1959 उपस्थित प्रक्षार्थियो में से 311 अनुपस्थित थे कुल परीक्षार्थियों में से 558 महिला अभ्यर्थी फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) में पास हुई हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 1 मार्च से लेकर 25 मार्च, 2021 तक सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ महिला पुलिस सेल, बाघा को रिपोर्ट करना होगा।
अपना रिजल्ट जानने के लिए आपको सबसे पहले CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर परीक्षा रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। बिहार पुलिस लेडी कांस्टेबल रिजल्ट 2020 का PDF स्क्रीन पर जारी हो जाएगा। रिजल्ट डाउनलोड कर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए क्लिक करे