Big Bharat-Hindi News

पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन आधी रात पहुंची DMCH , वहां के इंतजाम को देखकर सरकार पर फिर भड़की

दरभंगा:  जाप सुप्रीमो  और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच में बीते कल  भर्ती कराया गया  था। इसके बाद उनकी पत्नी और पूर्व सांसद रंजीत रंजन पप्पू यादव को मिलने आधी रात को डीएमसीएच आ धमकी। पप्पू यादव की स्थिति का जायजा लिया और नितीश सरकार पर फिर एक बार बरसी । उन्होंने  फिर से सरकार पर उनके पति की सेहत के साथ खेलवाड़ करने के आरोप लगाएं।

यह भी पढ़े: कोरोना काल में जियो उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर: अब हर महीने मुफ्त में बात कर सकते है उपभोक्ता

बदहाल इंतजाम

आपको बता दें कि रंजीत रंजन गुरुवार की दोपहर पटना पहुंची थी और पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया था। पप्पू यादव के डीएमसीएच में भर्ती होने की जानकारी मिलने के बाद  रंजीत रंजन पटना से तत्काल दरभंगा के लिए रवाना हो गयी।   वहां  पप्पू यादव से मिलने के बाद रंजीत रंजन ने सरकार पर आरोप लगाया कि जिस तरह के इंतजाम में उनके पति को रखा गया है, ऐसे में कभी भी वो संक्रमित हो सकते है । सरकार भी इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगी और अगर पप्पू यादव की सेहत पर कोई बुरा असर पड़ता है तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार की होगी।बता दे पप्पू यादव  से मुलाकात के बाद रंजीत रंजन मधेपुरा के लिए रवाना हो गईं अभी वो बिहार में ही रहेंगी।

यह भी पढ़े: पटना जिलाधिकारी ने गंगा नदी में शव फेंकने से किया मना , कहा – हमें बताये हम विधि पूर्वक अंतिम संस्कार करेंगे

बता दें कि बीते दिन पप्पू यादव की स्वास्थ्य संबंधी समस्या को देखते उन्हें दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है,। सुपौल डीएम ने आगे जानकारी दी कि पप्पू यादव के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडीकल टीम गठित की गयी थी। टीम की रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें इलाज के लिए उच्च उपचार केंद्र में भेजने की आवश्यकता है, जिसके आधार पर पप्पू यादव को वीरपुर के क़्वारण्टीन जेल से डीएमसीएच भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *