Big Bharat-Hindi News

पप्पू यादव की पत्नी ने कहा- उनकी जान को खतरा है , बड़े साजिश की आशंका जाहिर की, सरकार गिरफ़्तारी के नाम पर कर रही षड्यंत्र

पटना : जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ़्तारी के बाद देश भर से आवाजें उठ रही हैं। पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर रिहाई के लिए मांग की जा रही है।  इसी बीच उनकी पत्नी और सुपौल की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने एक बड़ा बयान दिया है। रंजीत रंजन ने पप्पू यादव की जान को खतरा बताया है। उधर पुलिस कस्टडी से पप्पू यादव ने भी इसी बात दोहराया है और कहा कि सरकार उन्हें मारना चाहती है।

यह भी पढ़े: पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर माझी ने अपने सरकार को घेरा, कहा – ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक, जन आक्रोश होना लाज़मी

कहा – उनकी जान को खतरा

पप्पू यादव की पत्नी ने आगे कहा कि “एक साजिश के तहत पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें गांधी मैदान थाना में गिरफ्तार कर रखा गया है। बिहार में एनडीए सरकार जो कर रही है, ये बहुत गलत है। पप्पू यादव के साथ गिरफ़्तारी के अंदर अगर कुछ भी गलत होता है, तो उसका जिम्मेदार बिहार सरकार होगी। मुझे पूरा शक है कि नीतीश सरकार गिरफ़्तारी के नाम पर षड्यंत्र रचकर जो कर रही है, उससे उनकी जान को पूरा ख़तरा है.”

इस बयान से पहले सुपौल की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने ट्वीट किया कि “मुख्यमंत्री नीतीश जी लॉकडाउन के उल्लंघन में गिरफ्तारी का कोई प्रावधान नहीं है। पप्पू यादव को तत्काल रिलीज करें। और हम सब मिलकर इस वैश्विक महामारी से लड़े, मानवता को बचाएं!”

वही  पुलिस कस्टडी से पप्पू यादव ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि “नीतीश जी प्रणाम, धैर्य की परीक्षा न लें। अन्यथा जनता अपने हाथों में व्यवस्था लेगी,तो आपका प्रशासन सारा लॉकडाउन प्रोटोकॉल भूल जाएगा। मेरा एक माह पहले ऑपेरशन हुआ है। तब भी अपना जीवन दांव पर लगा जिंदगियां बचा रहे हैं। अभी मेरा टेस्ट हुआ,कोरोना निगेटिव आया। आप पॉजिटिव कर मारना चाहते हैं।”

यह भी पढ़े:पटना सिटी से अपहरण किये गए युवक की मिली लाश, पडोसी के कुँए में लाश मिलने से मचा हड़कंप

कहे अन्न पानी का कर रहा हूँ त्यांग

इसके अलावा  पप्पू यादव ने कहा है – मैं अभी से अन्न पानी का त्याग कर रहा हूँ, क्योंकि मुझे सूचना मिली है कि राज्य सरकार और प्रशासन ने बिहार के असप्तालों में ईलाज करा रहे मरीजों के परिजनों के बीच खाना बांटने पर रोक लगा दिया है। जब असप्तालों में बिहारी की जनता कोरोना और भूख से मरेंगे, तो मैं कैसे खा सकता हूं। बीते एक सप्ताह से अधिक समय से जनसहयोग से जन अधिकार सेवा दल पटना के सरकारी असप्तालों में कोरोना के ईलाजरत मरीजों के बीच भोजन वितरण कर रही है। सरकार की मंशा सही नहीं। बिहार की जनता देख ले जिसे आपने चुना है, वो आपका निवाला भी छीनने को बेताब हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *