पटना: पार्टी बैठक में चिराग ने किया दावा – नितीश सरकार जल्द गिर जाएगी , अपनी पार्टी को तैयार रहने को कहा

पटना: रविवार 28 फ़रवरी को लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय पटना अभिनंदन समारोह आयोजित की गयी । जहाँ नव निर्वाचित कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी जी व नव निर्वाचित प्रधान महासचिव श्री संजय पासवान जी के अभिनंदन समारोह में बैठक की गयी। जिसमे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग़ पासवान जी सभी सांसदों के साथ शामिल हुए । उन्होंने कहा की मुझे विश्वास है कि प्रदेश में पार्टी राजू जी व संजय जी के नेतृत्व में और शानदार कार्य करेगी।
बैठक का मुद्दा
रविवार को पार्टी के तरफ से बुलाई गई इस मीटिंग में हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार और हाल के दिनों में पार्टी में हुई टूट पर की गयी चर्चा बैठक का मुख्य मुद्दा रहा। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ही निशाने पर रहे। चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला।
इशारों इशारों में किया दावा
वही बैठक में चिराग पासवान ने यह दावा करते हुए कहा कि सूबे में नीतीश कुमार की सरकार अधिक दिनों तक नहीं चल पाएगी। उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने में जुट जाने को कहा है । साथ ही कहा कि हमें अगले चुनाव के लिए गठबंधन की चिंता नहीं है। इसकी चिंता वो करे जो हमारे कारण हारते हैं। चिराग ने इशारों इशारों में यह भी दावा किया कि वो हमारे पास गठबंधन के लिए फिर से आएंगे। स्पष्ट है कि उनका निशाना जेडीयू की तरफ था।
शराबबंदी मामले में नितीश कुमार पर साधा निशाना
नीतीश सरकार द्वारा लागू शराबबंदी पर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ-साथ सभी मंत्रियों को भी पता है कि रोजगार के अभाव में यहां के लोग शराब तस्करी की तरफ बढ़ रहे हैं। लेकिन सरकार को मानो सांप सूंघ गया है। चिराग ने सूबे की कानून व्यवस्था पर कहा कि आए दिन यहां हत्या, लूट और बलात्कार हो रहे हैं। कानून व्यवस्था के मोर्चे पर नीतीश सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।