बिहार : पटना में अपराधियों का तांडव , एटीएम कैश वेन से 9 लाख रुपए की लूट, बदमाशों ने गार्ड को मारी गोली

पटना: राजधानी पटना से एक बड़ी घटना सामने आ रही है । पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। एटीएम कैश वैन पर अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग की। बैंक में पैसा जमा करने गए कैश वैन पर फायरिंग की। कैश वैन से करीब नौ लाखों की लूट की है। एक शख्स को गोली लगी है जिसका पटना के रूबल अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
अल्पना मार्किट के पास की घटना
यह घटना पाटलिपुत्र के भीड़ भाड़ इलाके अल्पना मार्केट के पास की बताई जा रही है। वही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
दरअसल पटना के एसके पूरी थाना क्षेत्र में एटीएम में पैसे जमा करने आए गार्ड को तीन बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले पिस्टल के बल पर कर्मचारी से बैग छीनने का प्रयास किया जब वह बैग छिनने में विफल हुए तो अपराधियों ने कर्मचारी को गोली मार दी।
फिर उसके बाद रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। साथ ही अपराधियों ने कर्मचारी का राइफल भी लेकर फरार हो गया। फिलहाल मौके पर पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी पहुंचकर जांच कर रहे हैं। वहीं सिटी एसपी का कहना है कि फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।