गया: शराब मामले में पुलिस ने किया पांच को गिरफ्तार, महिला कर रही थी शराब और चिकेन की पार्टी

गया: बिहार में शराबबंदी के बीच देशी शराब का प्रचलन ग्रामीण इलाको में काफी बढ़ा है। शराब माफियाओं पर जितनी सख्ती की जा रही है शराब माफिया उतना ही दबंग होते जा रहे हैं। वही इसमें महिलाओ की भी भागीदारी देखी जा रही है। यहाँ तक की जांच करने गयी पुलिस पर भी लोग लगातर हमला कर रहे हैं। बता दे इसी बाबत गया से एक मामला सामने आया है। जहाँ लोगो ने बोधगया में शराब को लेकर तलाशी लेने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया।
सुचना के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के उपाध्याय बिगहा महादलित टोले में शराब बनाने की छानबीन में उत्पाद विभाग की टीम पहुंची। वहां उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीण महिलाओं ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। जिसके बाद टीम में शामिल पुलिस अपनी जान बचाने को लेकर इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान महिलाओं ने उत्पाद विभाग की टीम की गाड़ी पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस मामले के बाद बोधगया थाना की पुलिस को बुलाया गया और मौके से दो महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उपाध्याय बिगहा में जब टीम पहुंची तो वहां नेवतापुर की रहने वाली महिला सरोज देवी को 10 लीटर महुआ शराब बेचते गिरफ्तार किया गया। उसी गांव के रहने वाली शांति देवी के पास बेचने के लिए रखा 5 लीटर महुआ शराब व 10 किलो फुलाया हुआ महुआ फूल को बरामद किया गया। साथ ही शांति देवी के पास तीन लोगों को शराब व मुर्गा के साथ बैठे हुए पकड़ा गया है।