बिहार: निलम्बित डीएसपी मो तनवीर अहमद के घर और कई ठिकानो पर छापामारी, बालू माफियाओं के साथ सांठगांठ से कमाएं करोड़ों

पटना: पालीगंज के पूर्व डीएसपी मो तनवीर अहमद के आलिशान आवास और कई ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने आज छापेमारी की।उन पर बालू माफियाओं से साठगांठ के आरोप है। जिसको लेकर पटना से लेकर बेतिया तक पुलिस की छपेमारी कर रही है। इसी सिलसिले में निलम्बित मो तनवीर अहमद के कई ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की।
Dsp रहे तनवीर अहमद बालू के अवैध खनन में बालू माफियाओं से संलिप्तता के बाद आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच के घेरे में हैं।इनको सरकार ने पिछेल दिनों 15 जुलाई को पद से हटाते हुए हेडक्वार्टर क्लोज किया था। इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई तेज हो गई है।
करोड़ों की चल-अचल संपत्ति का सबूत
जांच के दौरान पता चला कि तनवीर अहमद के पास करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति है। बिहार पुलिस ने उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। विभाग ने 27 अगस्त को उसे कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था और उन्हें इस बाबत 15 दिन का समय दिया गया था। उन्होंने अब तक नोटिस का जवाब दाखिल नहीं किया है।
चार डीएसपी की नौकरी खतरे में
गौरतलब हो कि इसी साल जुलाई महीने में 18 तारीख को पाली के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर तनवीर अहमद को तैनात किया गया था। फिलहाल तनवीर अहमद सस्पेंड हैं और इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई संचालित की गई है l पिछले दिनों 27 अगस्त को शो कॉज लेटर जारी कर इनके जवाब मांगा गया था। बिहार में अवैध बालू खनन के मिलीभगत में फंसे चार डीएसपी की नौकरी खतरे में हैं।
समस्तीपुर सदर डीएसपी के रूप में रह चुके है
आपको बता दें कि तनवीर अहमद कभी समस्तीपुर सदर डीएसपी के रूप में रह चुके थे। अप्रैल 2018 उनका तबादला सोनपुर रेल डीएसपी के रूप में करते हुए समस्तीपुर सदर की कमान प्रीतिश कुमार को दी गई थी। इसके बाद तनवीर अहमद को पालीगंज का डीएसपी बनाया गया।