जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के लिए राहत भरी खबर, पटना हाईकोर्ट में जमानत अर्जी के लिए मिली मंजूरी

पटना: जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव के लिए रहत भरी खबर सामने आ रही है। पटना हाईकोर्ट ने पप्पू यादव की जमानत अर्जी के लिए मंजूरी दे दी है। अब पटना हाईकोर्ट में पप्पू यादव की सुनवाई हो सकती है। पिछले दिनों मधेपुरा सेशन कोर्ट ने 32 साल पुराने केस में जमानत देने से इनकार कर दिया था। अब वह जमानत के लिए पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं। पप्पू यादव और उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए यह एक बहुत राहत भरी खबर है।
यह भी पढ़े: “ड्रीम गर्ल” अभिनेत्री ‘रिंकू सिंह निकुम्भ’ का कोरोना से हुआ निधन, ICU में ली अंतिम सांस
दरअसल पटना हाईकोर्ट में इन दिनों गर्मी की छुट्टी चल रही है और इस दौरान हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर करने पर रोक लगी हुई है। लेकिन पप्पू यादव की तरफ से जमानत याचिका दायर करने के लिए हाई कोर्ट से आग्रह किया गया था। इसे अति महत्वपूर्ण मामला बताते हुए हाईकोर्ट से पप्पू यादव की पत्नी पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कोर्ट से आग्रह किया था जो उसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
[gif-player id=”5034″]
अब पप्पू यादव की जमानत याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकेगी । लेकिन इसके लिए पहले उनके वकीलों की तरफ से कोर्ट में बैल की ई फाइलिंग की जाएगी। आपको बता दें कि पप्पू यादव 32 साल पुराने अपहरण के एक मामले में इस वक्त जेल के अंदर हैं। अभी वर्तमान में दरभंगा के डीएमसीएच में बीमार पप्पू यादव का इलाज चल रहा है।