RJD सांसद मनोज कुमार झा ने “अमन चोपड़ा” के टीवी डिबेट पर चुनाव आयोग से की हस्तक्षेप की मांग, विपक्ष को ऐसे बहस से दूर रहने को कहा

पटना: RJD सांसद मनोज कुमार झा ने भड़काऊ टीवी डिबेट से विपक्ष को दूर रहने और ऐसे बहस का बहिष्कार करने की सार्वजनिक अपील की है। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर चुनाव आयोग को इस मामले हस्तक्षेप करने की भी मांग की है।

दरअसल न्यूज़ 18 इंडिया द्वारा प्रोग्राम के लिए जारी किए गए पोस्टरों पर टाइटल को लेकर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने ट्वीट कर पोस्ट किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखे है ” ऐसी बहसों के संदर्भ में आज सुबह @ECISVEEP से हस्तक्षेप की अपील पर अबतक आपराधिक चुप्पी के अलावा कुछ हासिल नही हुआ। अतः समस्त विपक्ष के साथियों से आग्रह है कि देश के महासागर वाले मर्म और संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण के लिए इस तरह की बहसों का बहिष्कार करना ही अब एकमात्र विकल्प है।
ऐसी बहसों के संदर्भ में आज सुबह @ECISVEEP से हस्तक्षेप की अपील पर अबतक आपराधिक चुप्पी के अलावा कुछ हासिल नही हुआ। अतः समस्त विपक्ष के साथियों से आग्रह है कि देश के महासागर वाले मर्म और संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण के लिए इस तरह की बहसों का बहिष्कार करना ही अब एकमात्र विकल्प है। pic.twitter.com/Ekg4fWmdeH
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) January 19, 2022
इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट के लिखा है “क्या हम उम्मीद कर सकते हैं कि चुनाव आयोग स्वत: संज्ञान लेगी? वरना किसी को यह विश्वास हो जाता है कि अनुच्छेद 324 के तहत जनादेश मर चुका है….
Can we hope @ECISVEEP would take suo moto cognizance?Or else one gets to believe that mandate under Art.324 is dead…. https://t.co/ePWLvL4nMJ
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) January 19, 2022
बता दे की प्रोग्राम के पोस्टरों पर न्यूज 18 इंडिया के पत्रकार अमन चोपड़ा की तस्वीर है। साथ ही पोस्टर के टाइटल में हिंदू और हिंदुत्व शब्द का प्रयोग किया गया है। एक टाइटल में लिखा है ” हिंदुओं के ख़िलाफ़ महागठबंधन ? देश नहीं झुकने देंगे। हिंदुत्व पर चोट” हिंदू देंगे वोट? जैसे टाइटल का प्रयोग किया गया है। जिसे लेकर राजद सांसद ने आपत्ति जताई है, और चुनाव आयोग से कार्रवाई की अपील की है।