बिहार में लॉ एन्ड आर्डर पर अपनों ने उठाया सवाल , बीजेपी विधायक ने लिखा सीएम नितीश को चिट्ठी

सीतामढ़ी: बिहार में लॉ एंड आर्डर को लेकर विपक्ष के तेवर सख्त रहते है ल अक्सर विपक्ष के तरफ से सरकार पर सवाल उठाया जाता है। लेकिन जब अपने ही सवाल उठाने लगे तो सरकार की परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है।
यह भी पढ़े: अब बिहार में होगी उद्योग और रोजगार की बात , उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कार्यक्रम के दौरान कहा
विधायकों को लिखना अपना राइट बनता है
दरअसल बीजेपी के विधायक मिथिलेश कुमार ने बिहार जब के सीतामढ़ी जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नितीश कुमार को चिट्ठी लिख डाली। तबसे सियासी तूफ़ान खड़ा हो गया। बीजेपी विधायक के इस सवाल से जेडीयू की नींद उड़ गयी है। विरोधियो के सवालो के जबाब देना आसान होता है। लेकिन अपनों के सवाल में फसते देर नहीं लगती। मिथलेश कुमार के की शिकायत पर उनके दूसरे साथी सहमत है । वही नीरज कुमार बबलू का कहना है की अपने क्षेत्र में कही गड़बड़ी होती है तो सीएम को चिट्ठी लगना गलत बात नहीं है । विधायकों को लिखना अपना राइट बनता है।
वही यह चिट्ठी विपक्ष को बैठे बिठाये सरकार को घेरने का मौका दे दिया है। इस पर आरजेडी नेता का कहना है की लोग कहता था की ये विरोधी दल के लोग है लेकिन जब उनके गठवन्धन के लोग ही आरोप लगा रहे है इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है बिहार की स्थिति क्या है ?
यह भी पढ़े: पेट्रोल के बाद दूध हुआ महंगा, बना लोगो के लिए सरदर्द, 1 मार्च से दूध के दाम बढ़ जाएंगे
यह है घटना
गौरतलब है की सीतामढ़ी के कोआरी गांव में शराब तस्कर रंजन सिंह और पुलिस के बीच मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर दिनेश राम को गोली लगी थी। और अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गयी थी। जबकि एक चौकीदार लालबाबू पासवान घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज़ चल रहा है। तबसे लॉ एंड आर्डर को लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए और बीजेपी विधायक ने भी इस सन्दर्भ में नितीश कुमार को चिट्ठी लिखा ।