तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी पर नीतीश सरकार को घेरा, बेरोजगारी के मुद्दे पर लगे प्रदर्शनी का फोटो शेयर कर बोला हमला

पटना: बिहार में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर निशाना साधा। दरअसल तेजस्वी यादव ने छठ प्रदर्शनी का एक फोटोशेयकर करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला है। बता दे लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर भोजपुर जिले में बेरोजगारी को लेकर एक प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसमें बेरोजगारी से परेशान युवाओं को फोकस किया गया है।
भोजपुर में छठ के अवसर पर लगे पुष्प प्रदर्शनी का फोटो को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा है। उन्होंने लिखा कि “बिहार में 23 राज्यों से अधिक बेरोजगारी है। बिहार की बेरोजगारी दर देश की बेरोजगारी दर से कई गुना अधिक है। 16 वर्षों की नीतीश-भाजपा सरकार देश के सबसे युवा प्रदेश बिहार के युवाओं को स्थायी नौकरी देने, रोजगार सृजन करने, उद्योग धंधे लगाने एवं पलायन रोकने में पूर्णतः विफल रही है।
राजद नेताओं की मानें तो हमारे नेता सरकार को सिर्फ आईना दिखाने का काम करते हैं बाकी काम सरकार को करना है। वही तेजस्वी यादव के ट्वीट को लेकर सत्ता पक्ष के नेता हमलावर हो गए हैं जदयू बीजेपी और हम के नेताओं ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए उनके 15 साल के शासनकाल को याद दिलाने में लग गए हैं।