Big Bharat-Hindi News

तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना, कहा – सरकार कर रही नकारात्मक राजनीति , सरकार ना खुद काम करती हैं ना हमें करने देती

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फेसबुक पर लाइव आकर सरकार पर जमकर निशाना साधा।   तेजस्वी ने कहा हम सरकार का सहयोग करना चाहते हैं लेकिन सरकार सकारात्मक राजनीती के बजाय नकारात्मक राजनीती  कर रहे है। बता दे तेजस्वी यादव ने  पोलो रोड स्थित सरकारी आवास को मरीजों के इलाज के लिए टेक ऑवर किए जाने की बात सरकार से कही थी। लेकिन इस पर बिहार सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़े: सुशील मोदी के ट्वीट पर लालू यादव की बेटी रोहिणी भड़क उठी , कही – मुँह थूर देंगे आ कर ! भाग यहाँ से राजस्थानी मेढक

सरकार ना खुद काम करती हैं ना हमें करने देती

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकारी बंगले में हमने बेड, ऑक्सीजन, भोजन और दवाइयों का इंतजाम किया केवल डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की कमी थी। जिसकी मांग सरकार से की गयी। लेकिन सरकार ना खुद काम करती हैं ना हमें करने देती हैं। अगर विपक्ष करने निकलती है तो कहते है कि राजनीती कर रहे है सड़को पर निकल का लोगो कि मदद करते है तो कहते कि लॉकडाउन का उलंघन कर रहे है। सरकार का असली चेहरा अब सबके सामने आ गया है।

स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल

वही तेजस्वी ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर भी हमला बोला और  कहा की मंगल पांडेय ने अस्पतालों में दरी तक नहीं लगाया। सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है। मंगल पांडेय खुद कह रहे हैं कि अस्पताल में वेटिंलेटर चलाने वाला नहीं मिल रहा है। थोड़े से बारिश में अस्पतालों में पानी भर जाता है। ऐसे में इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं?

डॉक्टरों की जान गयी

तेजस्वी ने कहा कि MBBS के फाइनल ईयर के स्टूडेंट सरकार से डिमांड कर रहे हैं। वे लोग सहयोग देने को तैयार हैं। उनकी संख्या 900 के बराबर है। हम उन स्टूडेंट का समर्थन करते है सरकार को इस कोरोना काल में उनकी शर्तों को मान लेना  चाहिए और  बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए डॉक्टरों और नर्सों की बहाली की जानी चाहिए। बिहार में सबसे अधिक डॉक्टरों की जानें गयी है।

यह भी पढ़े: सुशील मोदी के ट्वीट पर लालू यादव की बेटी रोहिणी भड़क उठी , कही – मुँह थूर देंगे आ कर ! भाग यहाँ से राजस्थानी मेढक

नकारात्मक राजनीति

आगे तेजस्विन ने कहा हमने  जो शुरुआत की है यह सिर्फ पोलो रोड तक ही सीमित नहीं है बिहार में कही भी हमारी  जरूरत पड़ेगी हम मदद करने को तैयार है। बिहार में हालात ऐसी है कि सरकारी अस्पतालों में कोई जाना नहीं चाहता। क्यों कि वहां व्यवस्था ठीक नहीं है। जब हम लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं तो हमारी मदद भी नहीं ली जा रही है। नकारातमक राजनीति सत्ता में बैठे लोग कर रहे हैं। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के जबाव का हमें इंतजार है उम्मीद है आज शाम तक हमारी चिट्ठियों का वे जबाव देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *