Big Bharat-Hindi News

दिल्ली सरकार ने की बड़ी घोषणा: कोरोना से हुई मौत पर परिवार को 50000 मुआबजा और 2500 हर महीने देने का ऐलान

नई दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमत्री अरविन्द केजरीवाल ने कोरोना काल में हुए बेसहारा लोगो के लिए महत्पूर्ण घोषणाएं की है। कोरोना के ख़िलाफ़ जारी इस जंग में कुछ परिवार बेहद मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं, गरीब है , बेसहारा हो गए है, जिन बच्चो ने अपने माता पिता खोये इन सब चीजों पर मंथन करने के बाद दिल्ली सरकार ने 4 महत्वपूर्ण फैसले लिए है जो  सराहनीय कदम  है। दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त राशन का ऐलान किया और साथ ही साथ कोरोना से हुए  बेसहारा लोगो के लिए 50000 मुआबजा और 2500 हर महीने पेंशन के तौर पर देने का ऐलान किया है।

राशन कार्ड धरियो को मुफ्त अनाज

दिल्ली सरकार ने इस घोषणा के तहत राशन कार्ड धरियो के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की है। राशन कार्ड जिनके पास है उन्हें 5 kg अनाज (4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल ) दिए जाते थे लेकिन इस कठिन परिस्थिति में सरकार ने 10 किलो अनाज देने की बात कही है। 5 किलो दिल्ली सरकार की ओर  से तथा 5 kg प्रधानमंत्री स्कीम के तहत मुफ्त दिया जायेगा। बता दे दिल्ली में कुल 72 लाख लोगो ऐसे है जिनके पास राशन कार्ड है।

बिना राशन कार्ड वाले को भी मुफ्त अनाज का ऐलान

इसके अलावा जिन लोगो के पास राशन कार्ड नहीं वैसे लोगो को भी मुफ्त में राशन दिया जायेगा। बता दे पिछले साल जब कोरोना की पहली लहर आयी थी उस समय भी दिल्ली सरकार ने राशन की वयवस्था की थी।

50000 रूपया मुआबजा

ऐसे लोग जिनकी कोरोना से मौत हुई है। अपना परिवार खोया है वैसे  परिवार को 50000 रूपया मुआबजे के तौर पर दिल्ली सरकार ने देने का फैसला किया है। और दो चार दिन के अंदर यह लागु हो जायेगा।

2500 रुपये पेंसन दिया जायेगा

साथ ही वैसे परिवार जिनके यहाँ कमाने वाले की मौत कोरोना  से हो गयी है उनके परिवार को भी 50000 रुपये मुआबजे और 2500 रुपये हर महीने पेंसन के तौर पर दिया जायेगा। अगर वो वयक्ति विवाहित है तो उसकी पत्नी को दिया जायेगा नहीं तो उनके माता पिता को ये राशि मदद के रूप में दी जाएगी।

बेसहारा बच्चो की मुफ्त शिक्षा व्यवस्था और 2500 रुपये 25 साल तक

वही दिल्ली सरकार ने कोरोना काल में बेसहारा बच्चो के लिए 2500 रुपये हर महीने  25 साल तक और मुफ्त शिक्षा का भी ऐलान किया है। इसके तहत वैसे बच्चे जो अपने माता पिता खो चुके है या दोनों माता – पिता में से एक की पहले ही मौत हो चुकी थी  और एक की मौत कोरोना काल में हुई है तो ऐसी स्थिति में सरकार 2500 रुपये हर महीने 25 साल तक देगी और साथ ही साथ बच्चे की पढ़ाई लिखाई सरकार के खर्च पर होगी।

इन सारे बिन्दुओ पर कैबिनेट के बैठक में दिल्ली सरकार जल्द ही फैसला लेगी और सप्ताह दिन के अंदर लागू भी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *