Big Bharat-Hindi News

नगर सभापति ने खगड़िया वासियो के तरफ से पूर्व मंत्री सह मधेपुरा सांसद का किया आभार व्यक्त

खगड़िया: पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने पूर्व मंत्री सह मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव को तमाम खगड़ियावासी के तरफ से साधुवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है कि उनके प्रयास से दिनांक -01.06.2020 के मंत्रिमंडल के बैठक में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति मिली जिससे कि मानसी से हरदी चोघरा स्टेट हाइवे= 95 के मानसी से सिमरी बख्तियारपुर = 28 किलोमीटर पथ के निर्माण में हो रही कठिनाई को दूर कर निर्माण कि प्रक्रिया शुरू कराने के लिए प्रसाशनिक स्वकृति मिलने से जल्द निर्माण कार्य आरम्भ हो जायेगा ।

सहरसा जाना हो जायेगा आसान

ज्ञातव्य हो कि उक्त पथ के लिए खगड़िया से सांसद रहते उन्होनें बिहार सरकार से मांग किया था और मंत्री रहते की उक्त सड़क निर्माण की स्वीकृति मंत्रिमंडल से दिलवायी थी। इस सड़क के बनने से 51 शक्तिपीठ में एक शक्तिपीठ माँ कात्यानी मंदिर तक पहुंचाना आसान होगा साथ ही साथ सहरसा जाना भी आसान हो जायेगा। मानसी से धनचर =14किलोमीटर पथ निर्माण के लिए 514 करोड़ रुपए कि प्रशासनिक स्वीकृति कुछ दिनों पूर्व हुई थी ।

यह भी पढ़े: लव के लिए कुछ भी करेगा : दुल्हन बनकर आशिक पहुंचा प्रेमिका के घर, शक होने पर जब लोगो ने पकड़ा तो आयी शामत

तकनीकीकारणों से रुका हुआ धनचर से सिमरी बख्तियारपुर पथ = 14किलोमीटर के निर्माण के लिए एक सौ सैतालीस करोड़ इकानवे लाख अरसठ हजार रूपए कि प्रशासनिक स्वीकृति कल मंत्री मंडल से हो गई।

दर्जनों पूल का होगा निर्माण

इसमें बागमती नदी, कात्यानी नदी, डेड कोसी नदी एवम् मुख्य कोसी नदी के अलावे सैदपुर के नजदीक सहित पांच उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा। बदला बांध एवम् फैंसाहा रेलवे लाइन के ऊपर रेल रोड ओभर ब्रिज के साथ दर्जनों छोटी पुल , पुलिया का भी निर्माण होगा। यह पथ टू लेन, दस मीटर चौड़ाई के साथ पेभर सोल्डर का निर्माण होगा।  इसकी निविदा अतिशीघ्र कुछ ही दिनों में हो जायेगी। यह पथ उस इलाके के लाचार, बेबस लोगो के जीवन रेखा होगी।

 कात्यानी मंदिर का होगा रास्ता आसान

बताया गया है की यह पथ मां कात्यानी मन्दिर के सटे पूरब से गुजरेगा जिससे पर्यटकों एवम् श्रृद्धालुओ को भी कात्यानी मन्दिर आने/जाने में काफी सुविधा होगी और यह पर्यटन के दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण होगा। एस एच =95 में मानसी से सिमरी बख्तियारपुर भौगोलिक दृष्टिकोण से अति जटिल क्षेत्र है। यह एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा सम्पोसित योजना है। इसके निर्माण में कभी आवंटन राशि में कोई कमी नहीं होगी।

यह भी पढ़े: पटना हाईकोर्ट ने माँगा बिहार सरकार से जबाब , पूछा सवाल -तीसरी लहार की क्या है तैयारी

दिनेश चंद्र यादव का अथक प्रयास से संभव

आज के दिन वैसे जनप्रतिनिधियो कि कमी नहीं है, जो क्षेत्र के विकास में कहीं दिखते तो नही हैं। लेकिन विकास के लिए समर्पित रहने वाले नेताओं के प्रयास को झुठलाने को प्रयास कर अपनी वाह वाही अखबार, सोसल मीडिया से श्रेय लेने का प्रयास दिखाते हैं। जनता कोई बेवकूफ नहीं है, कोसी क्षेत्र कि जनता जानती है कि सांसद दिनेश चन्द्र यादव के अथक प्रयास से ही जिला परिषद् कि सड़क को पथ निर्माण विभाग में अधिगृहित कराकर स्टेट हाइवे का दर्जा दिलाए, उनका प्रयास सदा सफल होते रहा है। उसी का फल है कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा

मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव का नगर पार्षद रणवीर कुमार, दीपक चंद्रवंशी, शिवराज यादव,जितेंद्र गुप्ता,कुंजबिहारी पासवान, समाजसेवी अजीत यादव,नंदकिशोर यादव, अजीत तिवारी ,गौतम सिंह सहित तमाम खगड़ियावासी ने धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है।

Also  Watch

[yotuwp type=”videos” id=”MegrQ7XGiOM” ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *