बधाई देने पहुंचे किन्नरों के साथ ASI की हुई कहासुनी।

पटना: राजधानी पटना से एक खबर सामने आ रही है। पटना के बेऊर थाना के एएसआई सुनील कुमार सिंह की बेटी की शादी थी। शादी के बाद किन्नर उनके घर पर बधाई देने पहुंचे थे। इसी क्रम में किन्नरों और एएसआई के बीच पैसे को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद एएसआई सुनील कुमार ने अपने सर्विस रिवाल्वर किन्नरों पर तान दी। इसके बाद किन्नरों ने उनका सर्विस रिवाल्वर उनसे लेकर रामकृष्णा नगर थाने में जमा करा दी।
आपको बता दें कि किन्नरों ने एएसआई के घर के बाहर खूब शोर मचा रहे थे। लेकिन उनकी बातों पर एएसआई सुनील कुमार सिंह ज्यादा ध्यान नहीं दिया। मिली जानकारी के अनुसार जब मीडिया ने रामकृष्णा नगर थाना प्रभारी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था। थाना प्रभारी ने कहा कि किन्नरों को समझा बुझाकर उन्हें वापस भेज दिया गया।