बिहार में ऑक्सीजन के 40 सिलिंडर के साथ तीन लोग गिरफ्तार, पटना के बड़े अस्पताल में की जानी थी सप्लाई

दानापुर: बिहार में जहा इन दिनों लोग कोरोना की मार से जूझ रहे है वही ऑक्सीजन सिलिंडर के कालाबाजारी करने से मौत के व्यापारी बाज नहीं आ रहे है। प्रतिदिन देश में कही न कही दवाईया और ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी का मामला सामने आ रहा है। इसी दौरान पटना के दानापुर क्षेत्र से नाइट्रोजन के सिलेंडर को ऑक्सीजन सिलिंडर में बदलने का तजा मामला सामने आया है।
दरअसल पूरा मामला दानापुर के दियारा के गंगहारा क्षेत्र की बतायी जा रही है जहाँ नाइट्रोजन के सिलेंडर को ऑक्सीसजन सिलेंडर में बदलते 40 सिलेंडर के साथ तीन लोगों को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में सोनपुर पहलेजा निवासी अनिल महतो, शाहपुर शंकरपुर निवासी संतोष कुमार और गंगहारा निवासी संतोष महतो शामिल है। बताया जा रहा है की पटना के किसी बड़े अस्पताल में सिलेंडर की सप्लाई की जाने वाली थी । फ़िलहाल पकड़े गए लोगों से शाहपुर पुलिस पूछताछ कर रही है।
बता दे शाहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दानापुर क्षेत्र के गंगहारा में छापेमारी की ,तो 40 नाइट्रोजन सिलेंडर मिले। जो काले रंग के थे। ग्रेडिंग मशीन से उसका रंग बदला जा रहा था। नाइट्रोजन सिलेंडर को ऑक्सीजन सिलेंडर में बदला जा रहा था। इन लोगों द्वारा पटना के एक अस्पताल में ये सभी सिलेंडर भेजे जाने थे। लगभग 50 सिलेंडर गुजरात से लाए गये थे।