पटना से खगड़िया पहुंची दो टीका एक्सप्रेस, टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ संयुक्त रूप से किया और लोगो को भी प्रेरित किया गया

खगड़िया: खगड़िया जिले में शुक्रवार नगर परिषद शहरी क्षेत्र के के0 एन0 क्लब में दो टीका एक्सप्रेस पटना से खगड़िया पहुंची। नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना द्वारा दिये गये निदेश के अनुसार 45 वर्ष के उपर के लाभार्थियों का कोविड-19 के टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया गया। टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ श्रीमती सीता कुमारी नगर सभापति, नगर परिषद खगड़िया एवं श्री राजीव कुमार गुप्ता, नगर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
टीकाकरण का हुआ शुभारम्भ
इस अवसर पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभ में के0एन0 क्लब खगड़िया में शहरी क्षेत्र की सभी स्वयं सहायता समूह की 45 वर्ष के उपर वाली सदस्य एवं टीकाकरण स्थल से संबंधित वार्ड-20 के नागरिकों का टीकाकरण किया गया। साथ ही मध्य विद्यालय दानटोला (दक्षिणी) में वार्ड संख्या-एक के नागरिकों का टीकारण किया गया। आमलोगों में टीकाकरण में सहभागिता लाने एवं लोगों को टीकाकरण कराने के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्रीमती सीता कुमार, नगर सभापति एवं श्री मनोहर कुमार यादव, पूर्व नगर सभापति द्वारा टीकाकरण का प्रथम डोज लिया गया।
बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की
इस अवसर पर श्री राजीव कुमार गुप्ता नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के आमनागरिकों से टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्हौने बताया कि प्रत्येक वार्ड में टीकाकरण के लिए स्थान एवं तिथि निर्धारित की गई है। आज से प्रत्येक दिन अलग-अलग वार्ड में टीकाकरण के लिए निर्धारित स्थल पर शिविर लगाया जायेगा। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।
यह भी पढ़े: नगर सभापति ने खगड़िया वासियो के तरफ से पूर्व मंत्री सह मधेपुरा सांसद का किया आभार व्यक्त
मौके पर उपस्थित लोग
इस अवसर पर नगर उपसभापति श्री सुनील कुमार पटेल, वार्ड संख्या-20 के वार्ड पार्षद श्री विजय कुमार यादव मौजूद रहे। इसके अलावा वार्ड-24 के पार्षद श्री रणवीर कुमार, सिविल सर्जन, खगड़िया, एसीएमओ, डीआईओ, एमओआईसी भी उपस्थित थे। साथ ही डीपीएम, डीटीएल केयर इंडिया, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, स्वास्थ्य प्रबंधक, केयर इंडिया टीम के पदाधिकारी एवं कर्मी भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। वही उस दौरान नगर परिषद के श्री अमरनाथ झा, कनीय अभियंता श्री रोशन कुमार, प्रधान सहायक श्री जितेन्द्र कुमार, गगन सिन्हा, संजीव कुमार, विक्की कुमार, आशिष कुमार आदि भी उपस्थित थे।