बिहार : बेगूसराय में चोरी के आरोप में दो युवकों को भीड़ ने जमकर पीटा, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से मॉब लिंचिंग का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। बेगूसराय में भीड़ का एक बार फिर क्रूर चेहरा सामने आया है। दरअसल मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवक को दर्जनों लोगों की भीड़ ने जमकर पीटा। जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है और दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जो गंभीर रूप से घायल है। हालांकि इस मामले में मृतक के परिजनों ने दबंग किस्म के लोगों पर जबरन काम करवाने के लिए मारपीट का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
ये भी पढ़े: बिहार: एलजेपी सांसद चंदन सिंह ने नीतीश कुमार से मुलाकात की: इस पर सियासी अटकले तेज
बताया जा रहा है कि यह घटना नगर थाना क्षेत्र के एमआरजेडी कॉलेज की है। घायल युवक की पहचान बिशुनपुर निवासी करण कुमार के रूप में की गई है। जबकि मृतक की पहचान प्रमिला चौक निवासी संजीव कुमार के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि कुछ लोग संजीव को जबरन घर से उठाकर ले गए और उसकी पिटाई करके हत्या कर दी। परिजनों ने मंटू यादव पर आरोप लगाया है कि वह और उसके साथी उसे उठाकर ले गया और उसकी हत्या कर दी।
मृतक के परिजन ने लगाया गंभीर आरोप
साथ ही मृतक के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि दबंगों द्वारा उसे चोरी करने के लिए कहा जाता था। लेकिन जब उसने इंकार किया तो उसकी हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने कहा है दो युवक के घायल होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई । जबकि गंभीर रूप से घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।