कटिहार में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगो की मौत एक गंभीर रूप से घायल

कटिहार: कटिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। कटिहार में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक की की हालत गंभीर है। दरअसल मंगलवार सुबह करीब 5 बजे ऑल्टो कार सवार 4 लोग फुलवरिया बाजार से कोढ़ा (घर) लौट रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और कार हाइवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। की एल मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है।
ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
बता दे पूरी घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के स्थित पेट्रोल पंप के पास NH-31 पर हुई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आवाज इतनी तेज थी लोगो की घटना स्थल भीड़ तेजी से लग गई। लोगों ने कार के अंदर देखा तो 4 में 3 लोग मृत पड़े थे, जबकि एक युवक की सांसें चल रही थी। आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, कार ड्राइवर की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। पीड़ित परिवार को सूचना भेज दी गई है।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान कोढ़ा निवासी खोखा प्रसाद गुप्ता के पुत्र राम कुमार (28), अशोक गुप्ता निवासी विकास कुमार उर्फ गोलू (23) और विनोद प्रसाद साह के पुत्र सुनील कुमार (29) के रूप में हुई है। वहीं, गेड़ाबाड़ी निवासी डोमन चौधरी के पुत्र रवि चौधरी (28) की हालत गंभीर है।
कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
वाही लोगों का कहना है- तड़के सुबह एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। घटनास्थल पर जाकर देखा तो एक कार के परखच्चे उड़ गए थे। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था, और तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल था। घायल को इलाज के लिए भेजा गया। स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा उपलब्ध करवाने की मांग की।