शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर अड़े, कहा जब तक सरकार बहाली की घोषणा नहीं करती है, तब तक यहां से नहीं हटेंगे।

पटना: राजधानी पटना में शिक्षक नियुक्ति को लेकर गर्दनीबाग में कई दिनों से आंदोलन जारी है वही आज आंदोलन तीसरा दिन भी बीत गया। शिक्षक अभ्यर्थी टस से मस होने का नाम नहीं ले रहे है। साथ ही लगातार मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे है। वे अपनी मांग को लेकर अड़े है। उनका कहना है कि जब जब तक सरकार बहाली की घोषणा नहीं करती है तब तक हमलोग यहां से नहीं हटेंगे।
दरअसल 94 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया रुकी हुई है। अभ्यर्थी के टेट/सीटेट के सर्टिफिकेट की जांच सरकार द्वारा की जा रही है। शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है उनका कहना है कि जब जब तक सरकार बहाली की घोषणा नहीं करती है तब तक हमलोग धरना प्रदर्शन से नहीं हटेंगे। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है। इस बार उनका आस्वाशन काम नहीं आएगा।
वहीं सरकार का कहना है कि जब तक डॉक्यूमेंट की जांच पूरी नहीं होगी तब तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाएगा। जबकि अभ्यर्थियों का कहना है कि नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गयी है, बावजूद इसके उन्हें जॉइनिंग नहीं करायी जा रही है। अभ्यर्थियों ने मांग की कि जल्द से जल्द उनका जॉयनिंग करायी जाये। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही।