हजारीबाग के बड़कागांव में चुनावी जनसभा में गरजे भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ, उमड़ा जनसैलाब

हजारीबाग के बड़कागांव में चुनावी जनसभा के दौरान कहा बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे…
रोटी बेटी माटी की पुकार झारखंड में आ रही भाजपा सरकार।
बड़कागांव में बुलडोजर बाबा के समर्थकों ने 10 बुलडोजर लगाकर भव्य स्वागत किया
उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी नें आज हजारीबाग के बड़कागांव में विशाल जनसभा कों सम्बोधित करते हुवे लोगों से अपील किया कि हजारीबाग सें भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद व बडकागांव सें रौशनलाल चौधरी को कमल चिन्ह के निशान पर वोट कर विजयी बनायें। उन्होने कहा कि बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
बड़कागांव के रामनवमी विवाद पर कहा कि मैं राम की नगरी से आया हूं जब झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी निश्चय ही रामनवमी शोभा यात्रा निकाली जाएगी सांसद मनीष जायसवाल ने जन सभा में उपस्थित लोगों से कमल चिन्ह पर बटन दबाकर हजारीबाग सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद व बड़कागांव से भाजपा प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी को भारी मतों से विजयी बनानें का अपील किया।
वही प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग के बड़कागांव में आयोजित विशाल जनसभा में सनातन धर्म के रक्षक, हिंदू हृदय सम्राट, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का सानिध्य और आशीर्वाद पाकर अभिभूत और गर्व महसूस कर रहा हूँ। श्री प्रसाद ने कहा कि ठगबंधन की सरकार झारखंडियों को ठगने का काम किया है। झारखंड सरकार युवाओं का भविष्य बर्बाद किया।
उन्होने कहा कि महाराज जी के आशीर्वाद से हजारीबाग में जरूर कमल खिलेगा। अंतिम पायदान तक खडें लोगों कों सरकार के योजनाओं का लाभ मिलेगा मोदी जी की गारंटी है।
रिपोर्ट : अनुज कुo चंद्रवंशी