बॉलीवुड : “गन्दी बात” अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को किया गया गिरफ्तार, पोर्न वीडियो शूट करने और अब गैंगरेप मामले में

मुंबई (bollywood) : अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में गिरफ्तार की गई गन्दी बात अभिनेत्री गेहना वशिष्ठ को अब गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
गन्दी बात अभिनेत्री गेहना वशिष्ठ या वंदना तिवारी, जिन्हें कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस ने उनकी वेबसाइट पर अश्लील वीडियो शूट करने और अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अब कथित तौर पर एक वीडियो शूट के दौरान तीन पुरुषों के साथ यौन क्रिया में एक मॉडल के साथ कथित तौर पर गैंगरेप और गलत तरीके से कैद करने का आरोप लगाया गया है कि उसे वीडियो शूट करने के लिए मजबूर किया गया था।
ये भी पढ़े: OTT प्लेटफॉर्म को लेकर सरकार कसेगी नकेल: OTT प्लेटफॉर्म पर जल्द होगी गाइडलाइन जारी
रिपोर्ट के अनुसार भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत गहना बशिष्ट और तीन लोगों को अश्लील हरकतें, बलात्कार, के मामले में आरोप दर्ज किया है । ताजा मामला एक 24 वर्षीय मॉडल के आरोप के बाद लागू किया गया है कि उसे एक वीडियो शूट के दौरान तीन पुरुषों के साथ यौन क्रियाओं में लिप्त होने के लिए मजबूर किया गया था। वही रिपोर्ट के अनुसार गेहाना के बचाव में उसके वकीलों ने आरोपों से इनकार किया है। उनके वकील का कहना है कि अभिनेत्री ने केवल कामुक वीडियो शूट किया है।
गौरतलब है कि 87 अश्लील वीडियो शूट करने के बाद गेहाना को गिरफ्तार किया गया था, जिसे उसने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया था। रविवार शाम को गेहाना के प्रचारक फ्लिन रेमेडियोज द्वारा जारी एक बयान में दावा किया गया है कि गेहाना की कंपनी जीवी स्टूडियोज द्वारा निर्मित और निर्देशित किया जाने का अनुमान है ।