Big Bharat-Hindi News

BPSC  ने लिया शिक्षक नियुक्ति को लेकर अहम्  फैसला, नियुक्ति से पहले करनी होगी ये तैयारी 

BPSC  ने बिहार शिक्षक नियुक्ति को लेकर लिया अहम्  फैसला, नियुक्ति से पहले करनी होगी ये तैयारी 

पटना: बिहार शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है । तीन दिनों तक शिक्षक भर्ती  परीक्षा को लेकर BPSC के चैयरमेन  अतुल प्रसाद ने बड़ा फैसला लिया है। उनके  इस फैसले के मुताबिक, शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की पोस्टिंग से पहले उनकी ट्रेनिंग कराई जाएगी। जिसके कारण शिक्षक भर्ती नियुक्ति में 4 से 6 महीने तक का वक्त लग सकता है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे चरणबद्ध तरीके से घोषित किए जाएंगे। पहले कक्षा 11-12 के लिए रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद कक्षा 9 और 10 के लिए और इसके बाद प्राइमरी टीचर्स के लिए नतीजे घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कक्षा 9-10 के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों का डॉकुमेंट वेरीफिकेशन बहुत ही जल्द शुरू किया जाएगा। ऐसे में उन्हें इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

आगे उन्होंने कहा है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने दस्तावेज तैयार रखें। रिजल्ट घोषित होने के बाद किसी भी समय वेरीफिकेशन के लिए ई-कॉल लेटर जारी किए जा सकते हैं। ऐसे में आवेदन फॉर्म की कॉपी के साथ दस्तावेजों की कॉपियों के दो-दो सेट बनाकर रख लें।

Madurai Railway station Fire:  पर्यटक ट्रेन में आग लगने से 8 की मौत, 20 से अधिक तीर्थयात्री झुलसे, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 

बता दें कि बिहार में में करीब पौने दो लाख पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी की ओर से 24, 25 और 26 अगस्त को शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें बिहार झारखण्ड और उत्तरप्रदेश के अभ्यर्थी   भारी संख्या में  अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *