कटिहार में दिनदहाड़े चली गोली, इलाके में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है । बाइक सवार अपराधियों ने एक युवती पर दिनदहाड़े गोलिया चलाते हुए फरार हो गए। हालांकि युवती की किस्मत अच्छी थी की गोलिया उसे न लगकर सामने वाली दिवार पर जा लगी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
पूरा मामला कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के न्यू ऑफीसर्स कालोनी के वार्ड नंबर 7 की है। एक युवती पर बाइक सवार दो युवकों ने गोली चला दी जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। सहायक थाना क्षेत्र के न्यू ऑफीसर्स कालोनी वार्ड नंबर 7 के इस घटना के बारे में बताया जाता है की मो0 चाँद के 25 वर्षीय तस्लीम करीम अपने घर से बाजार के लिए निकली थी तभी घर के पास चेहरे पर नकाब लगाए बाईक पर सवार 2 युवक आये और फायरिंग कर दिया।
कटिहार: बाइक छीनने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने चलाई गोली , बाइक सवार महिला घायल
इस हमले में युवती बाल बाल बच गई और गोली दीवार पर लग गई। घटना के अंजाम देने के बाद दोनो युवक मौके से भाग निकले। युवती ने बताया कि कुछ दिन पूर्व तीन युवक कुरियर बॉय बनकर भी आये थे और कुछ दिनों से फोन कर परेशान कर रहे थे औऱ जबरन मिलने कह रहे थे जिससे घर के लोग काफी परेशान थे।
रिपोर्ट: रतन कुमार