Big Bharat-Hindi News

प्रशांत किशोर के दावे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया खुलासा, कहा यह झूठ है, हमने कोई ऑफर नहीं दिया

प्रशांत किशोर के दावे के के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया खुलासा CM ने कहा,”यह झूठ है, उन्होंने कहा है कि प्रशांत किशोर को मैंने जेडीयू के लिए कोई ऑफर नहीं दिया है

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के दावे के बारे खुलासा किया। बिहार के CM ने कहा,”यह झूठ है, उन्होंने कहा है कि प्रशांत किशोर को मैंने जेडीयू के लिए कोई ऑफर नहीं दिया है। उन्हें जो बोलना है बोले, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है। 4-5 साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था कि कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी का विलय कर लीजिए।” उसकी बातों का कोई मतलब ही नहीं है, पीके अब बीजेपी के अजेंडों पर चल रहा है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

दरअसल इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच लगातार आरोप प्रत्यारोप जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर जेपी गोलंबर पहुंचे थे। यहां जब मीडिया ने नीतीश कुमार से प्रशांत किशोर के दावे के बारे में सवाल पूछा उन्होंने खुलासा करते हुए कहा यह सब झूठ है मैने कोई उन्हें पद का ऑफर नहीं दिया बल्कि वो खुद ही बोले थे कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी का विलय कर लीजिए।”

नगर निकाय चुनाव पर बीजेपी को घेरा

वही नगर निकाय चुनाव पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा अब बीजेपी से पूछिए कि इसका विरोध क्यों कर रहे हैं ? क्या बीजेपी ओबीसी और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के खिलाफ हो गई है ? उन्होंने कहा कि यह सब कुछ 1978 से चला आ रहा है और सुशील मोदी के मंत्री रहते ही सब कुछ हुआ था।

रोहिणी आचार्या ने प्रशांत किशोर के बयान पर बोली हमला, कही- अगर इतना कुब्बत है तो चुनावी मैदान में आकर तेजस्वी के जैसा बनकर तो दिखा दे

इसके अलावा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर सीबीआई की चार्जशीट को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है। 5 साल पहले भी यही हुआ था। बीजेपी का जो मन करता है वही करती है। लेकिन इस बार हम लोग भी साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *