चिराग पासवान ने बागेश्वर बाबा के हिंदू राष्ट्र का संकल्प पर उठाया सवाल, कहा देश संविधान से ही चलेगा

चिराग पासवान ने बागेश्वर बाबा के हिंदू राष्ट्र का संकल्प पर उठाया सवाल, कहा देश संविधान से ही चलेगा, इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है
पटना: बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा करने के बाद बिहार से तो वापस लौट गया लेकिन अपने पीछे बड़ा मुद्दा छोड़ गया जिसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। अपने पांच दिनों के हनुमंत कथा कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई बार हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया और कहा बिहार से ही संकल्प पूरा होगा। धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान के बाद बिहार में सियासत गर्म हो गई है।
Big Bharat ट्वीटर को फोलो करे
इस मुद्दे पर पटना पहुंचे लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बाबा बागेश्वर के संकल्प पर सवाल उठाया। चिराग पासवान ने सवाल उठाते हुए साफ कह दिया यहां अलग-अलग धर्मों के लोग आएंगे, अपनी बात कहेंगे लेकिन देश संविधान से ही चलेगा इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
बागेश्वर बाबा का विरोध थम नहीं रहा है, पटना में बागेश्वर बाबा के पोस्टर पर पोती कालिख
उन्होंने कहा हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। हर कोई अपनी सोंच को लोगों के सामने रख सकता है लेकिन अंततः संविधान से ही देश चलेगा। पिछले 75 वर्षों से देश संविधान के आधार पर ही चल रहा है। विपक्ष के लोग ढिंढोरा पीटते रहते हैं कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या हो गई लेकिन देश में चुनाव होने बंद नहीं हुए हैं। स्वभाविक है कि हर धर्म के लोग आएंगे और अपनी बातों को रखेंगे लेकिन अंत में देश चलेगा तो सिर्फ संविधान के आधार पर उसके अलावा और कोई विकल्प नहीं है।