Big Bharat-Hindi News

सीएम नीतीश ने गंगा गयाजी जलाशय का निरीक्षण किया, लोगो को पेयजल की होगी आपूर्ति

पटना: सीएम नितीश ने आज गयाजी जलाशय का शुभारंभ किया और राजगीर जलाशय का भी निरीक्षण किया, और साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने इसका मेंटेनेंस ठीक ढंग से करने का निर्देश दिया। नीतीश_कुमार ने कहा दिसंबर माह से लोगों को साफ पानी मिलेगा।

सीएम ने गंगाजल आपूर्ति योजना अंतर्गत तेतर, राजगीर जलाशय तथा नवादा के मोतनाजे ग्राम में योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। नीतीश कुमार ने कहा गया जलाशय का नाम ‘गंगाजी गया जलाशय’ तथा राजगीर जलाशय का नाम ’गंगाजी राजगृह जलाशय’ रखा गया है, अधिकारियों को इनका मेंटेनेंस ठीक ढंग से करने का निर्देश दिया।

उस दौरान उन्होंने कहा कि गया, बोधगया, राजगीर और नवादा के लोगों को पेयजल की समस्या न हो इसलिए उन्हें इस योजना के माध्यम से गंगा नदी का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। लोगों को अपने घर में गंगा का पानी मिलने से खुशी होगी।

प्रशांत किशोर के दावे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया खुलासा, कहा यह झूठ है, हमने कोई ऑफर नहीं दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *